Contact myblogs19@gmail.com for any Business/Affiliate Enquiries

Thursday, 31 October 2019

चिट्ठी आई है - Chitthi Aayi Hai Lyrics from Naam

पाठको, पेश है देशभक्ती गीतो की श्रेणी मैं 'चिट्ठी आई है' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत १९८६ मैं आयी फिल्म 'नाम' से है. इस गीत के बोल लिखे है आनंद बक्षी साहब ने और इसे बडी खुबी से गाया है पंकज उधासजी ने. पंकजजी की आवाज इस गीत मैं जान डाल गयी है. 'चिट्ठी आई है' गीत को संगीत से सवारा है महान जोडी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने.

इस विस्तृत जानकारी के साथ पेश है, 'चिट्ठी आई है' गीत के बोल हिंदी मैं. जय हिंद!



फिल्म / एल्बम :  नाम (1986)
संगीत दिया है:  लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल
गीत के बोल: आनंद बक्षी
गायक: पंकज उधास

चिट्ठी आई है
आई है चिट्ठी आई है... (2)

चिट्ठी आई है .. वतन से चिट्ठी आयी है...

बड़े दिनों के बाद
हम बेवतनों को याद (2)

वतन की मिट्टी आई है
चिट्ठी आई है ...

ऊपर मेरा नाम लिखा हैं
अंदर ये पैगाम लिखा हैं (2)

ओ परदेस को जाने वाले
लौट के फिर ना आने वाले...
सात समुंदर पार गया तू...
हमको ज़िंदा मार गया तू...
खून के रिश्ते तोड़ गया तू
आँख में आँसू छोड़ गया तू
कम खाते हैं
कम सोते हैं
बहुत ज़्यादा हम रोते हैं

चिट्ठी आई है
आई है चिट्ठी आई है...

सूनी हो गईं शहर की गलियाँ
कांटे बन गईं बाग की कलियाँ (2)

कहते हैं सावन के झूले
भूल गया तू
हम नहीं भूले...

तेरे बिन जब आई दीवाली
दीप नहीं दिल जले हैं खाली
तेरे बिन जब आई होली
पिचकारी से छूटी गोली
पीपल सूना
पनघट सूना

घर शमशान का बना नमूना (2)

फ़सल कटी आई बैसाखी
तेरा आना रह गया बाकी

चिट्ठी आई है
आई है चिट्ठी आई है...

पहले जब तू ख़त लिखता था
कागज़ में चेहरा दिखता था (2)

बंद हुआ ये मेल भी अब तो
खतम हुआ ये खेल भी अब तो

डोली में जब बैठी बहना
रस्ता देख रहे थे नैना (2)

मैं तो बाप हूँ मेरा क्या है
तेरी माँ का हाल बुरा है
तेरी बीवी करती है सेवा
सूरत से लगती हैं बेवा
तूने पैसा बहुत कमाया
इस पैसे ने देश छुड़ाया
पंछी पिंजरा तोड़ के आजा
देश पराया छोड़ के आजा
आजा उमर बहुत है छोटी
अपने घर में भी हैं रोटी...

चिट्ठी आई है
आई है चिट्ठी आई है...



घर से निकलते ही - Ghar Se Nikalte Hi Lyrics from Papa Kahte Hain

दर्शको, इस बार पेश है 'घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९९६ मे आयी फिल्म 'पापा कहते हैं' से है. 'घर से निकलते ही' गीत के बोल लिखे है जावेद अख्तर साहब ने और इसे गाया है उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपने सुरीली आवाज मैं. इस गीत को संगीत दिया है राजेश रोशनजी ने. यह गीत मयुरी कांगो और जुगल हंसराज पर चित्रित हुआ है.

इस जरुरी जानकारी के साथ प्रस्तुत है, 'घर से निकलते ही' गीत के बोल हिंदी मैं. आनंद लें!



फिल्म / एल्बम : पापा कहते हैं (1996)
संगीत दिया है: राजेश रोशन
गीत के बोल: जावेद अख्तर
गायक: उदित नारायण, अलका याग्निक

घर से निकलते ही...
कुछ दूर चलते ही...
रस्ते में है उसका घर
कल सुबह देखा तो
बाल बनाती वो..
खिड़की में आई नज़र

मासूम चेहरा
नीची निगाहें
भोली सी लड़की
भोली अदायें
ना अप्सरा है
ना वो परी है
लेकिन यह उसकी
जादूगरी है..

दीवाना कर दे वो
इक रंग भर दे वो
शर्मा के देखे जिधर..

घर से निकलते ही...
कुछ दूर चलते ही...
रस्ते में है उसका घर

करता हूँ उसके घर के मैं फेरे
हँसने लगे हैं अब दोस्त मेरे
सच कह रहा हू
उसकी कसम है
मैं फिर भी खुश  हू
बस एक ग़म है

जिसे प्यार करता हू
मैं जिस पे मरता  हू
उसको नहीं है खबर...

घर से निकलते ही...
कुछ दूर चलते ही...
रस्ते में है उसका घर

लड़की है जैसे
कोई पहेली
कल जो मिली मुझको उसकी सहेली
मैंने कहा उसको
जा के ये कहना
अच्छा नहीं है
यु  दूर रहना

कल शाम निकले वो
घर से टहलने को
मिलना जो चाहे अगर..

घर से निकलते ही...
कुछ दूर चलते ही...
रस्ते में है उसका घर



Wednesday, 30 October 2019

क्या मुहम्मद का प्यारा नहीं - Kya Muhammad Ka Pyara Nahi Hu Lyrics

भाईयों, 'क्या मुहम्मद का प्यारा नहीं' यह एक नोहा है. पेश है इस नोहे के बोल हिंदी मैं. 'क्या मुहम्मद का प्यारा नहीं' नोहा गाया है पाकिस्तानी गायक सईद मुहम्मद अली शन्वार और सईद मुहम्मद अली जी ने. यह यूट्यूब पर बहुत प्रसिद्ध हुआ नोहा है. इस को संगीतबद्ध और प्रकाशित किया था नदीम सरवार ने साल २००८ मैं.

इस जानकारी के साथ पेश है 'क्या मुहम्मद का प्यारा नहीं' के बोल हिंदी मैं.



फिल्म / एल्बम : नदीम सरवार  (2008)
संगीत दिया है: नदीम सरवार
गायक: सईद मुहम्मद अली शन्वार, सईद मुहम्मद अली जी

या हुसैन (4)

मेरा नाना नबी
मेरी माँ सय्यदा
मेरा बाबा अली
मेरा भाई  हसन

(हम ही हैं पंजातांन) (2)

(मेरी क्या हैं खता) (4)

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

(क्या  मैं  झाहरा का जाया नहीं हूं) (2)

क्या  मैं  झाहरा का जाया नहीं हूं
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

1.
(मेरे नाना ने कलमा सिखाया , और कुरान तुमको सुनाया) (2)

क्या  मैं  नाना का साया नहीं हूं  (2)
क्या  मैं  नाना का साया नहीं हूं
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

2.
 (वो मदिना जहाँ मेरा घर है, और  मस्जित मै उस घर का दर हैं) (2)

 क्या  मैं  उस घर मैं खेला नहीं हूं
 क्या  मैं  उस घर मैं खेला नहीं हूं (2)
 क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
 क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

3.
 (चक्कीया पीस कर माँ ने पाला, मुजको नाना ने  झुला झुलया) (2)

अपना बचपन मै भुला नहीं हूं
अपना बचपन मै भुला नहीं हूं  (2)
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

4.
(कमली वाले के लब चुमता था, कितना प्यारा मेरा बचपना था) (2)

क्या  मैं उनका दुलारा नहीं हूं
क्या  मैं उनका दुलारा नहीं हूं  (2)
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (२)

5.
(मैं जो पानी कभी  मांगता था, क्यू तडपती थी माँ अब मैं समजा) (2)

पास असगर के  जाता नहीं  हुं
पास असगर के  जाता नहीं  हुं  (2)
क्या नबी का नवासा नहीं हूं 

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

6.
(मैं जो चाहु बरस जाये  बादल , खून मै डुबा नजर आये माकतल) (2)

जंग करने मैं आया नही हूं
जंग करने मैं आया नही हूं (2)
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

7.
(इक सदा थी ए रेहान ओ सर्वर, केहरहे थे हुसेन इबीने हैदर) (2)

क्या मैं  मेहमान आया नही हूं
क्या मैं  मेहमान आया नही हूं  (2)
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (2)

क्या  मैं  झाहरा का जाया नहीं हूं 
क्या  मैं  झाहरा का जाया नहीं हूं  (2)
क्या नबी का नवासा नहीं हूं

(मुजपे क्यू बंद करते हो पांनी
क्या मैं मुहम्मद का प्यारा नहीं हूं)  (6)

या हुसैन (3)



तू मिले दिल खिले - Tu Mile Dil Khile Lyrics from Criminal

दोस्तो, इस बार आपके लिये लेके आये है नब्बे के दशक से गीत के बोल. गीत के बोल है, 'तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए'. यह गीत १९९५ मैं आयी फिल्म 'क्रिमिनल' से है. गीत के बोल लिखे है इन्दीवरजी ने और इसे गाया है अलका याग्निक और कुमार सानू ने.  'तू मिले दिल खिले' गीत को संगीतबद्ध किया है दक्षिण के संगीतकार एम.एम.क्रीमजी ने.

पेश है नब्बे के दशक से, 'तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए' गीत के बोल हिंदी मैं. आनंद लें!



फिल्म / एल्बम : क्रिमिनल (1995)
संगीत दिया है: एम.एम.क्रीम
गीत के बोल: इन्दीवर
गायक: अलका याग्निक, कुमार सानू

तू मिले..
दिल खिले..
और जीने को क्या चाहिये (2)

ना हो तू उदास
तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर (2)

सारे संसार का प्यार
मैं ने तुझी में पाया...
तू मिले..
दिल खिले..
और जीने को क्या चाहिये (2)

चँदा तुझे
देखने को निकला करता है
आइना भी
ओ ...
दीदार को तरसा करता है (2)

हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझमे सिमट के आया....
तू मिले..
दिल खिले..
और जीने को क्या चाहिये....

( डार्लिंग  एव्हरी ब्रेअथ  यू  टेक एव्हरी मूव्ह  यू  मेक.
आय  विल  बी  देर.

वॉट  विल आय डू विदआऊट यू.

आय  वॉन्ट  टू  लव  यू.
फॉरेव्हर अँड  एव्हर  अँड  एव्हर. )

प्यार कभी मरता नहीं
हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर प्यार जो करते हैं

जितनी अदा उतनी वफ़ा (2)

इक नज़र प्यार से देख लो
फिर से ज़िन्दा करदो

तू मिले..
दिल खिले..
और जीने को क्या चाहिये (2)

ना हो तू उदास
तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर (2)

सारे संसार का प्यार
मैं ने तुझी में पाया...
तू मिले..
दिल खिले..
और जीने को क्या चाहिये (2)

ग़म है किसे हो..
सारा जहाँ चाहे दुश्मन हो...
क्या चाहिये हाथों में
जो तेरा दामन हो

तू है जहाँ मन्ज़िल वहाँ (2)

धड़कनों की तरह
अपने दिल में मुझको छुपा लो
तू मिले..
दिल खिले..
और जीने को क्या चाहिये...



Tuesday, 29 October 2019

तुझे कितना चाहने लगे - Tujhe Kitna Chahne Lage Lyrics from Kabir Singh

दर्शको, २०१९ मैं आयी फिल्म 'कबीर सिंग के गाने खूब प्रसिद्ध हुए. प्रस्तुत है इसी फिल्म से गीत, 'तुझे कितना चाहने लगे हम' के बोल हिंदी मैं. यह गीत लिखा है मिथुन शर्मा ने और गाया है आज के प्रेम गीतो के गायक अरिजीत सिंह ने. 'तुझे कितना चाहने लगे हम' गीत का संगीत भी मिथुन शर्मा ने दिया है. यह गीत अभिनेता शाहिद कपूर पर चित्रित हुआ है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'तुझे कितना चाहने लगे हम' के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!


फिल्म / एल्बम : कबीर सिंह (2019)

संगीत दिया है: मिथुन शर्मा

गीत के बोल: मिथुन शर्मा

गायक: अरिजीत सिंह


दिल का दर्या
बह ही गया
इश्क़ इबादत
बन ही गया

खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत तू बन गया

बात दिल की नज़रों ने की

सच कह रहा तेरी कसम

तेरे बिन अब ना लेंगे इक भी दम

तुझे कितना चाहने लगे हम (2)


तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम (2)

इस जगह आ गयी चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही

तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैने मेरे रब से भी

जिस रास्ते तू ना मिले
उस पे हों मेरे कदम


तेरे बिन अब ना लेंगे इक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम


तुझे कितना चाहने लगे हम (2)

ओ...

तुझे कितना चाहने लगे हम...



बेख़याली - Bekhayali Lyrics from Kabir Singh

पाठको, पेश है २०१९ साल की सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंग' से 'बेख़याली में भी तेरा' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गाना 'कबीर सिंग' फिल्म के प्रसिद्ध गानो में से एक है. 'बेख़याली' गीत को लिखा है इरशाद कामिल ने  और इसे संगीत से सजाया है सचेत-परंपरा ने. 'बेख़याली में भी तेरा' गीत को गाया है सचेत टंडन और अरिजीत सिंह ने. यह गीत शाहिद कपूर पर चित्रित हुआ है और उनके अभिनय को बहुत सरहया गया है.

इस जानकारी के साथ प्रस्तुत है, 'बेख़याली में भी तेरा' गीत के बोल हिंदी मैं. आनंद ले!




फिल्म / एल्बम : कबीर सिंह (2019)

संगीत दिया है: सचेत-परंपरा

गीत के बोल: इरशाद कामिल

गायक: सचेत टंडन, अरिजीत सिंह



बेख़याली.. में भी तेरा

ही ख्याल आए

क्यूँ बिछड़ना... है ज़रूरी

ये सवाल आए..

तेरी नज़दीकियों... की ख़ुशी

बेहिसाब थी

हिस्से में फ़ासले.. भी तेरे

बेमिसाल आए..



मैं जो तुझसे दूर हूँ

क्यूँ दूर मैं रहूँ

तेरा गुरुर हूँ

आ तू फासला मिटा

तू ख़्वाब सा मिला

क्यूँ ख़्वाब तोड़ दूँ



बेख़याली में भी तेरा

ही ख्याल आए

क्यूँ जुदाई दे गया तू

ये सवाल आए

थोड़ा सा मैं खफ़ा..

हो गया

अपने आप से

थोड़ा सा तुझपे भी बेवजह

ही मलाल आए



है ये तड़पन है ये उलझन

कैसे जी लूँ बिना तेरे

मेरी अब सब से है अनबन

बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे



ये जो लोग बाग हैं

जंगल की आग हैं

क्यूँ आग में जलूँ

ये नाकाम प्यार में

खुश हैं ये हार में

इन जैसा क्यूँ बनूँ



रातें.. देंगी बता

नीदों में तेरी ही बात है

भूलूँ... कैसे तुझे

तू तो ख़यालों में साथ है

बेख़याली में भी...



नज़रों के आगे

हर इक मंज़र..

रेत की तरह

बिखर रहा है

दर्द तुम्हारा

बदन में मेरे

ज़हर की तरह

उतर रहा है

नज़रों के आगे...


आ ज़माने... आज़मा ले... रूठता नहीं

फ़ासलों से.. हौंसला ये.. टूटता नहीं

ना है वो बेवफ़ा.. और ना.. मैं हूँ बेवफ़ा

वो मेरी आदतों.. की तरह.. छूटता नहीं




Monday, 28 October 2019

नमो नमो जी शंकरा - Namo Namo Ji Shankara Lyrics from Kedarnath

पाठको, जय शिवशंभो! प्रस्तुत है आपके सामने 'नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकरा' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत २०१८ मैं आयी फिल्म 'केदारनाथ' से है और इस गीत के शब्द लिखे है प्रतिभावान गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने. 'नमो नमो जी शंकरा' गीत को संगीत दिया है अमित त्रिवेदी ने और बडे भक्ती से गाया है खुद अमित त्रिवेदी ने. यह गीत केदारनाथ के पहाडो मैं चित्रित हुआ है और सुशांत सिंग राजपूत पर फिल्माया गया है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'नमो नमो जी शंकरा भोलेनाथ शंकरा' गीत के बोल हिंदी मैं. बम..  बम .. भोले!


फिल्म / एल्बम : केदारनाथ (2018)
संगीत दिया है: अमित त्रिवेदी
गीत के बोल: अमिताभ भट्टाचार्य
गायक: अमित त्रिवेदी

जय हो जय हो शंकरा

भोलेनाथ शंकरा...
आदि देव शंकरा
हे शिवाय शंकरा...

तेरे जाप के बिना
भोलेनाथ शंकरा...

चले ये साँस किस तरह
हे शिवाय शंकरा...

मेरा कर्म तू ही जाने
क्या बुरा है क्या भला
क्या बुरा है क्या भला...

तेरे रास्ते पे मैं तो
आँख मूँद के चला
आँख मूँद के चला,,,

तेरे नाम की जोत ने
सारा हर लिया तमस मेरा

नमो नमो भोलेनाथ शंकरा
जय त्रिलोकनाथ शम्भू
हे शिवाय शंकरा
नमो नमो जी शंकरा
भोलेनाथ शंकरा

रुद्रदेव हे महेश्वरा

सृष्टि के जनम से भी
ओ...
पहले तेरा वास था

ओ...
ये जग रहे या ना रहे
ओ...

रहेगी तेरी आस्था
ओ...

क्या समय
क्या प्रलय

दोनों में तेरी महानता
महानता (2)

सीपियों की ओट में
भोलेनाथ शंकरा...

मोतियाँ हो जिस तरह
हे शिवाय शंकरा...
मेरे मन में शंकरा
भोलेनाथ शंकरा...

तू बसा है उस तरह
हे शिवाय शंकरा...

मुझे भरम था जो है मेरा
था कभी नहीं मेरा
था कभी नहीं मेरा,,,

अर्थ क्या निरर्थ क्या
जो भी है सभी तेरा
जो भी है सभी तेरा...

तेरे सामने है झुका
मेरे सर पे हाथ रख तेरा
नमो नमो जी शंकरा...

चन्द्रमा ललाट पे
ओ...
भस्म है भुजाओं में

ओ...

वस्त्र बाघ छाल का
ओ...

है खड़ाऊ पाँव में
ओ...

प्यास क्या और तुझे
गंगा है तेरी जटाओं में
जटाओं में (2)

दूसरों के वास्ते
भोलेनाथ शंकरा...
तू सदैव ही जिया

हे शिवाय शंकरा...
माँगा कुछ कभी नहीं

भोलेनाथ शंकरा...

तूने सिर्फ है दिया
हे शिवाय शंकरा...

समुद्र मंथन का
था समय जो आ पड़ा
था समय जो आ पड़ा...

द्वंद दोनों लोक में
विशामृत पे था छिड़ा
विशामृत पे था छिड़ा...

अमृत से भी मय बाँट के
प्याला विष का तूने खुद पिया

नमो नमो जी शंकरा...



Sunday, 27 October 2019

ऐ वतन वतन मेरे - Ae Watan Watan Mere Abad Lyrics from Raazi

प्यारे दर्शको, देश भक्ती गीतो के श्रेणी मैं पेश है 'ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत २०१८ मैं आयी फिल्म 'राज़ी' से है. गीत के बोल लिखे है गुलज़ार साहब, अल्लमा इकबाल ने और इसे संगीत दिया है शंकर, एहसान, लॉय ने. 'ऐ वतन वतन मेरे' गीत को गाया है अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान ने. यह गीत अभिनेत्री आलिया भट पर फिल्माया गया है और आलिया 'राज़ी' फिल्म मैं प्रमुख भूमिका मैं दिखी.

इस विस्तृत जानकारी के साथ प्रस्तुत है, 'ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू' गीत के बोल हिंदी मैं. जय हिंद!


फिल्म / एल्बम : राज़ी (2018)
संगीत दिया है: शंकर-एहसान-लॉय
गीत के बोल: गुलज़ार, अल्लमा इकबाल
गायक: अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान

ऐ वतन...
मेरे वतन...

ऐ वतन आबाद रहे तू
आबाद रहे तू ... (2)

ऐ वतन
वतन मेरे
आबाद रहे तू (3)

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू... (2)

ऐ वतन...
मेरे वतन... (2)

तू ही मेरी मंजिल है
पेहचान तुझी से.. (2)

पोहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू... (2)

ऐ वतन
वतन मेरे
आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन...
मेरे वतन... (2)

आ... आ...

तुझपे कोई ग़म की आंच आने नहीं दूं (2)

कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू (2)

ऐ वतन
वतन मेरे
आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन  (2)
मेरे वतन (2)

ऐ वतन  (2)
मेरे वतन (2)
आबाद रहे तू (2)

ऐ वतन
मेरे वतन
आबाद रहे तू...



Saturday, 26 October 2019

है प्रीत जहाँ की रीत सदा - Hai Preet Jahan Ki Lyrics from Purab Aur Paschim

दर्शको, देशभक्ती गीतो के श्रेणी मैं प्रस्तुत है, 'है प्रीत जहाँ की रीत सदा' गीत के बोल हिंदी में. यह गीत १९७० मैं आयी फिल्म 'पूरब और पश्चिम' से है. इस गीत को लिखा है इन्दीवरजी ने और संगीतबद्ध किया है कल्याणजी-आनंदजी ने. 'है प्रीत जहाँ की रीत सदा' गीत को गाया है महेंद्र कपूर ने और यह गीत मनोज कुमारजी पर चित्रित हुआ है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'है प्रीत जहाँ की रीत सदा' गीत के बोल हिंदी में. जय हिंद!


फिल्म / एल्बम : पूरब और पश्चिम (1970)
संगीत दिया है: कल्याणजी-आनंदजी
गीत के बोल: इन्दीवर
गायक: महेंद्र कपूर

जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने
भारत ने
मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आयी

तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आयी
पहले जनमी है जहाँ पे कला

अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा
बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले

है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ

है प्रीत जहाँ की रीत सदा...

काले-गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
मैं बात वो ही दोहराता हूँ

भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ..

जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहाँ
मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ

भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ...

इतनी ममता नदियों को भी
जहाँ माता कह के बुलाते हैं
इतना आदर इन्सान तो क्या
पत्थर भी पूजे जाते हैं
इस धरती पे मैंने जनम लिया
ये सोच के मैं इतराता हूँ

भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ...



Friday, 25 October 2019

रुक जाना नहीं - Ruk Jana Nahi Lyrics from Imtihan

पाठको, पेश है १९७४ मैं आयी फिल्म 'इम्तिहान' से 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' गीत के बोल हिंदी मे. इस गीत के बोल लिखे है मजरूह सुल्तानपुरीजी ने और इसे संगीत से सजाया है मशहूर जोडी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने. 'रुक जाना नहीं' गीत को गाया है प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार ने और यह गीत अभिनेता विनोद खन्ना पर चित्रित हुआ है.

प्रस्तुत है इस जानकारी के साथ 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के' गीत के बोल हिंदी मे. धन्यवाद!


फिल्म / एल्बम : इम्तिहान (1974)
संगीत दिया है: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीत के बोल: मजरूह सुल्तानपुरी
गायक: किशोर कुमार

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के
ओ राही, ओ राही (2)

नैन आंसू जो लिये हैं
ये राहों के दिये हैं (2)

लोगों को उनका सब कुछ देके
तू तो चला था सपने ही लेके
कोई नहीं तो तेरे अपने हैं सपने ये प्यार के

सूरज देख रुक गया हैं
तेरे आगे झुक गया हैं (2)

जब कभी ऐसे कोई मस्ताना
निकले हैं अपनी धून में दीवाना
शाम सुहानी बन जाते हैं दिन इंतजार के

ओ राही ओ राही (2)

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के

ओ राही ओ राही (2)

साथी ना कारवाँ हैं
ये तेरा इम्तिहान हैं
यूं ही चला चल दिल के सहारे
करती हैं मंजिल तुझ को इशारे
देख कही कोई रोक नहीं ले
तूझ को पुकार के..

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के

ओ राही ओ राही (2)

नैन आंसू जो लिये हैं
ये राहों के दिये हैं (2)

लोगों को उनका सब कुछ देके
तू तो चला था सपने ही लेके
कोई नहीं तो तेरे अपने हैं सपने ये प्यार के

ओ राही ओ राही (2)

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के

ओ राही ओ राही (2)



शैतान का साला - Bala Bala Shaitan Ka Sala Lyrics from Housefull 4

प्यारे दर्शको, पेश है आपके लिए २०१९ के 'बाला बाला शैतान का साला' सुपरहिट गाने के बोल हिंदी मैं. यह गाना 'हाऊसफुल्ल ४' फिल्म से है. 'शैतान का साला' गीत को लिखा है फरहाद सामजी ने और इसे गाया है सोहेल सेन ने. 'बाला बाला शैतान का साला' गीत को संगीत दिया है खुद सोहेल सेन ने. यह गाना आजके युवा पीढ़ी में खूब लोकप्रिय हुआ है. सभी सोशल मीडिया पर इसका जादू दिख रहा है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'बाला बाला शैतान का साला' गाने के बोल हिंदी मैं.




फिल्म / एल्बम : हाऊसफुल्ल 4 (2019)
संगीत दिया है: सोहेल सेन
गीत के बोल: फरहाद सामजी
गायक: सोहेल सेन

बाला... (2)

बाला... (2)
शैतान का साला
बाला... (2)
रावण ने है पाला

बाला... (2)
शैतान का साला
बाला... (2)
रावण ने है पाला

सब कहे मुझे शैतान का साला
बाला (4)
लूटो (4)
जपता हूँ माला
बाला (4)

सब कहे मुझे शैतान का साला
बाला (4)
लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला
बाला (4)

लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला
रावण ने है पाला
बोले बेटी मौसी खाला
गोरे से गोरे का मुँह करता हूँ काला
खुद की दीवाली और औरों का दीवाला
बाला... (3)
छिछोरी पाठशाला
बाला... (3)
कीड़ा ऑफ़ दा नाला

बाला... (2)

ख़ाता हूँ मैं मुर्गा डाल के मसाला
ग़रीबों के मुँह से मैं छीनू मैं निवाला
बाला... (4)
पेग पटियाला
बाला... (3)
कीड़ा ऑफ़ दा नाला

बाला... (2)

बाला... (2)
शैतान का साला
बाला... (2)
छिछोरी पाठशाला
बाला... (2)
शैतान का साला
बाला... (2)
अर्रे रावण ने है पाला

बाला... (2)
शैतान का साला
बाला... (2)
छिछोरी पाठशाला
बाला... (2)
शैतान का साला
बाला... (2)
अर्रे रावण ने है पाला



Thursday, 24 October 2019

कन्धों से मिलते हैं कन्धे - Kandho Se Milte Hain Kandhe Lyrics from Lakshya

प्यारे दोस्तो, देशभक्ती गीतो के श्रेणी मैं पेश है 'कन्धों से मिलते हैं कन्धे' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत २००४ मैं आयी फिल्म 'लक्ष्य' से है. गीत के बोल लिखे है जावेद अख्तर साहब ने और इसे संगीत दिया है शंकर, एहसान, लॉय ने. 'कन्धों से मिलते हैं कन्धे' गीत गाया है शंकर महादेवन, सोनू निगम, हरिहरन, रूप कुमार राठोड, कुनाल गांजावाला और विजय प्रकाश ने. यह गीत हृतिक रोशन और अन्य कलाकारो पर फिल्माया गया है, जो की इस फिल्म मैं इंडियन आर्मी के जवान दिखाये गये थे.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'कन्धों से मिलते हैं कन्धे' गीत के बोल हिंदी मैं. जय हिंद!


फिल्म / एल्बम : लक्ष्य (2004)
संगीत दिया है: शंकर, एहसान, लॉय
गीत के बोल: जावेद अख्तर
गायक: शंकर महादेवन, सोनू निगम, हरिहरन, रूप कुमार राठोड, कुनाल गांजावाला, विजय प्रकाश

कन्धों से मिलते हैं कन्धे
क़दमों से क़दम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे
तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

अब तो हमें आगे बढ़ते है रहना
अब तो हमें साथी है बस इतना ही कहना
अब जो भी हो
शोला बन के पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो
बादल बन के परबत पर है छाना

निकले हैं मैदां में हम जाँ हथेली पर लेकर
अब देखो दम लेंगे हम जा के अपनी मंज़िल पर
खतरों से हँस के खेलना
इतनी तो हममें हिम्मत है
मोड़े कलाई मौत की
इतनी तो हममें ताक़त है
हम सरहदों के वास्ते
लोहे की इक दीवार हैं
हम दुश्मनों के वास्ते
होशियार हैं तैयार हैं
अब जो भी हो...

जोश दिल में जगाते चलो...
जीत के गीत गाते चलो...

जीत की जो तस्वीर बनाने हम निकले हैं अपनी लहू से
हमको उसमें रंग भरना है

साथी मैंने अपने दिल में अब ये ठान लिया है
या तो अब करना है
या तो अब मरना है
चाहे अंगारें बरसे कि बिजली गिरे
तू अकेला नहीं होगा यारा मेरे
कोई मुश्किल हो या हो कोई मोर्चा
साथ हर मोड़ पर होंगे साथी तेरे

अब जो भी हो...

इक चेहरा अक्सर मुझे याद आता है
इस दिल को चुपके-चुपके वो तड़पाता है
जब घर से कोई भी ख़त आया है
कागज़ को मैंने भीगा-भीगा पाया है
पलकों पे यादों के कुछ दीप जैसे जलते हैं
कुछ सपने ऐसे है
जो साथ-साथ चलते हैं
कोई सपना न टूटे
कोई वादा न टूटे
तुम चाहो जिसे दिल से वो तुमसे ना रूठे
अब जो भी हो...

चलता है जो ये कारवाँ
गूंजी सी है ये वादियाँ
है ये ज़मीं
ये आसमां
है ये हवा
है ये समां
हर रस्ते ने
हर वादी ने
हर परबत ने
सदा दी
हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हर बाज़ी.......
कन्धों से मिलते...

चलता है जो ये कारवाँ
गूंजी सी है
ये वादियाँ




Wednesday, 23 October 2019

भारत हमको जान से प्यारा है - Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai Lyrics from Roja

पाठको, देशभक्ती गीतो की श्रेणी मैं पेश है आपके लिये 'भारत हमको जान से प्यारा है' गीत के बोल हिंदी मे. यह गीत १९९२ मैं आयी फिल्म 'रोजा' से है. यह फिल्म १९९२ की सुपर हिट फिल्म थी इसके गाने ए.आर.रहमान के संगीत की वजाह से बहुत प्रसिद्ध हुए. 'भारत हमको जान से प्यारा है' गीत लिखा है पी.के.मिश्रा ने और इसे गाया है हरिहरन ने. इस गीत को संगीत दिया है ए.आर.रहमान ने. 'रोजा' फिल्म के मुख्य अभिनेता/अभिनेत्री थे अरविंद स्वामी और मधु और मणिरत्नम ने इस फिल्म का निर्माण किया था.

पेश कर रहे आपके सामने, 'भारत हमको जान से प्यारा है' गीत के बोल हिंदी मे. जय हिंद!



फिल्म / एल्बम : रोजा (1992)
संगीत दिया है: ए.आर.रहमान
गीत के बोल: पी.के.मिश्रा
गायक: हरिहरन

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है (2)

सदियों से भारत भूमि
दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में
जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ
हमारा है..

उजड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई
बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ
मस्जिद यहाँ
हिन्दू यहाँ
मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से
जागो...

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार
से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम
हमारा है
सबसे प्यारा
देश हमारा है...

आसाम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई
धुन एक है
भाषा कई
सुर एक है
कश्मीर से मद्रास  तक
कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो
हम एक हैं
जागो...



    Tuesday, 22 October 2019

    आई लव माई इंडिया - I Love My India Lyrics from Pardes

    प्यारे दर्शको/पाठको, देशभक्ती गीतो के श्रेणी मे पेश है और एक गीत. गीत के बोल है 'आई लव माई इंडिया' और यह गीत १९९७ मैं आयी फिल्म 'परदेस' से है. इस गीत के शब्द लिखे है आनंद बक्षीजी ने और इसे गाया है हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, शंकर महादेवन और आदित्य नारायण ने. 'आई लव माई इंडिया' गाने को संगीत दिया है मशहूर जोडी नदीम-श्रवण ने और यह गीत अमरीश पुरी और महिमा चौधरी पर फिल्माया गया है.

    पेश है इस विस्तृत जानकारी के साथ 'आई लव माई इंडिया' गीत के बोल हिंदी मे. जय हिंद!

    फिल्म / एल्बम : परदेस (1997)
    संगीत दिया है: नदीम-श्रवण
    गीत के बोल: आनंद बक्षी
    गायक: हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, शंकर महादेवन, आदित्य नारायण

    लंदन देखा
    पैरिस देखा
    और देखा जापान
    माईकल देखा
    एल्विस देखा
    सब देखा मेरी जान...
    सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान
    दूसरा हिंदुस्तान...

    ये दुनिया..
    एक दुल्हन
    दुल्हन के माथे की बिंदिया
    ये मेरा इंडिया
    आई लव माई इंडिया

    जब छेड़ा मल्हार किसी ने
    झूमके सावन आया
    आग लगा दी पानी में जब
    दीपक राग सुनाया
    सात सुरों का संगम ये जीवन गीतों की माला
    हम अपने भगवान को भी कहते हैं बांसुरी वाला
    ये मेरा इंडिया...

    पीहू-पीहू बोले पपीहा
    कोयल कूहू-कूहू गाये
    हँसते.. रोते.. हमने जीवन के सब गीत बनाए
    ये सारी दुनिया अपने-अपने गीतों को गाये
    गीत वो गाओ जिससे इस मिटटी की खुश्बू आये
    मिटटी की खुश्बू आये...

    आई लव माई इंडिया... (2)

    वतन मेरा इंडिया
    सजन मेरा इंडिया
    करम मेरा इंडिया
    धरम मेरा इंडिया



      Monday, 21 October 2019

      मैंने तेरे लिए ही - Maine Tere Liye Hi Lyrics from Anand

      पाठको, प्रस्तुत है आपके सामने १९७१ मैं आयी फिल्म 'आनंद' से 'मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने' गीत के बोल. यह गीत लिखा है गुलज़ार साहब ने और इसे गाया है आवाज के जादूगर मुकेश ने. 'मैंने तेरे लिए ही' गीत को संगीतबध्द किया है सलिल चौधरी ने. 'आनंद' १९७१ की हिट फिल्म रही और सुपरस्टार राजेश खन्ना ने आनंद पात्र  का प्रमुख किरदार खूब निभाया. अमिताभ बच्चन और रमेश देव एक प्रमुख भूमिका मै दिखे. इस फिल्म के गाने और राजेश खन्नाजी के संवादो की खास प्रशंसा हुई. "जिंदगी बडी होनी चाहिये, लंबी नही बाबु मोशाय." ऐसे संवाद खूब प्रसिद्ध हुए.

      पेश है इस जानकारी के साथ 'मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने' गीत के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!

      फिल्म / एल्बम : आनंद (1971)
      संगीत दिया है: सलिल चौधरी
      गीत के बोल: गुलज़ार
      गायक: मुकेश

      मैं ने...

      तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने
      सपने सुरीले सपने
      कुछ हँस के
      कुछ ग़म के
      तेरी आँखों के साए चुराए
      रसीली यादों ने
      मैं ने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने

      छोटी बातें
      छोटी छोटी बातों की है यादें बड़ी
      भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी
      जनम जनम से आँखें बिछाईं
      तेरे लिये इन राहों में
      मैं ने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने

      भोले भाले
      भोले भाले दिल को बहलाते रहे
      तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे
      कभी कभी तो आवाज़ देकर
      मुझको जगाया ख़्वाबों ने
      मैं ने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने

      रूठी रातें
      रूठी हुई रातों को जगाया कभी
      तेरे लिये बीती सुबह को बुलाया कभी
      तेरे बिना भी तेरे लिये ही
      दिये जलाये रातों में
      मैं ने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने..





        Sunday, 20 October 2019

        द ब्रेकअप सॉंग - Breakup Song Lyrics from Ae Dil Hai Mushkil

        प्यारे दोस्तो, पार्टी सॉंग के श्रेणी में पेश है एक जबरदस्त गाना. गाने का नाम है 'द ब्रेकअप सॉंग'. यह गाना २०१६ मे आयी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से है. गाने के बोल है 'मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया'. इस गीत को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और गाया है जोनिता गाँधी, अरिजीत सिंह, बादशाह और नकाश अज़ीज़ ने. 'द ब्रेकअप सॉंग' गाने को संगीतबद्ध किया है प्रीतम चक्रबर्ती ने.

        यह गाना एक पार्टी सॉंग बनकर खूब पार्टीयो मे गुंजा. पेश है 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म से 'द ब्रेकअप सॉंग' के बोल हिंदी मे. रॉक द पार्टी!

        फिल्म / एल्बम : ऐ दिल है मुश्किल (2016)
        संगीत दिया है: प्रीतम चक्रबर्ती
        गीत के बोल: अमिताभ भट्टाचार्य
        गायक: जोनिता गाँधी, अरिजीत सिंह, बादशाह, नकाश अज़ीज़

        अंग्रेज़ी चिड़िया की खातिर
        देसी दिल मेरा तोड़ दिया
        मैंने छोड़ दिया
        उसे छोड़ दिया
        उसकी काली करतूतों ने
        उसका भांडा फोड़ दिया
        मैंने छोड़ दिया
        उसे छोड़ दिया..

        दिल पे पत्थर रख के मुँह पे मेकअप कर लिया
        मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया
        सुबह-सवेरे उठ के मैंने ये सब कर लिया
        मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया

        हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
        अरे... हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
        ओह तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लिया
        तेरे सैयां जी से काहे...

        कुछ दिन तो रोना-धोना बम्पर किया
        और फिर डिलीट उसका नंबर किया
        आँसू जो सूखे सीधा पार्लर गई
        पार्लर में जा के शैम्पू जमकर किया
        कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
        अरे .. कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
        जिनको मिल ना पायी उनको व्हाट्सऐप कर दिया

        मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया...

        लुक बेबी
        मुझे लगता है कि
        जो भी तूने किया है वो वेरी-वेरी राईट है..
        भूतकाल को भूल जा अब तू
        आने वाला फ्यूचर वेरी-वेरी ब्राइट है..

        मैं हूँ न बेबी साथ तेरे
        पार्टी-शार्टी होनी पूरी नाईट है
        माइंड न करना जो थोड़ा ज़्यादा बोल दूँ
        क्यूंकि बंदा वेरी-वेरी टाइट है
        उसे फोन मिला और गाली दे
        फोटो जला के कर दे राख
        साले तेरी माँ की आँख

        कल्टी हुआ जो सैयां स्टुपिड तेरा
        जीवित हुआ है फिर से क्यूपिड तेरा
        बासी रिलेशनशिप का लेबल हटा
        दुनिया को तू है अवेलेबल बता
        मेरे सोये अरमानों को वेकअप कर दिया
        जो तेरे सैयां जी से.. आहा..
        तूने ब्रेकअप कर लिया...


          Saturday, 19 October 2019

          लगी आज सावन की - Lagi Aj Sawan Ki Lyrics from Chandni

          बरसात का मौसम हो और 'लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है' गीत के बोल याद ना आये ऐसा मुमकिन ही नही. दोस्तो, इस बार ले के आये है १९८९ मे आयी फिल्म 'चांदनी' से 'लगी आज सावन की' गीत के बोल. यह गीत लिखा है आनंद बक्षीजी ने और बडे प्यार से गाया है सुरेश वाडकर, अनुपमा देशपांडे ने. 'लगी आज सावन की' गीत को संगीत से सजाया है हरीप्रसाद चौरसिया और शिव कुमार शर्माजी ने.

          यह गीत अभिनेत्री श्री देवी पर चित्रित हुआ था और उनके साथ विनोद खन्ना दिखे. इस जानकारी के साथ पेश है 'लगी आज सावन की' गीत के बोल हिंदी मैं.


          फिल्म / एल्बम : चांदनी (1989)
          संगीत दिया है: हरीप्रसाद चौरसिया, शिव कुमार शर्मा
          गीत के बोल: आनंद बक्षी
          गायक: सुरेश वाडकर, अनुपमा देशपांडे

          लगी आज सावन की
          फिर वो झड़ी है
          लगी आज सावन की
          फिर वो झड़ी है

          वही आग सीने में
          फिर जल पड़ी है
          लगी आज सावन की
          फिर वो झड़ी है

          कुछ ऐसे ही दिन थे
          वो जब हम मिले थे
          चमन में नहीं
          फूल दिल में खिले थे

          वही तो है मौसम
          मगर रुत नहीं वो
          मेरे साथ बरसात भी
          रो पड़ी है..

          लगी आज सावन की
          फिर वो झड़ी है (2)

          कोई काश दिल पे
          ज़रा हाथ रख दे
          मेरे दिल के टुकड़ों को
          एक साथ रख दे

          मगर ये है ख़्वाबों
          खयालों की बातें
          कभी टूट कर चीज़
          कोई जुडी है..

          लगी आज सावन की
          फिर वो झड़ी है.. (2)

          वही आग सीने में
          फिर जल पड़ी है
          लगी आज सावन की
          फिर वो झड़ी है..


            Friday, 18 October 2019

            दो लफ़्ज़ों की है - Do Lafzon Ki Hai Lyrics from The Great Gambler

            प्यारे पाठको, इस बार ले के आये है आपके लिये १९७९ मैं आयी फिल्म 'द ग्रेट गैम्बलर' से 'दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी' गीत के बोल हिंदी मैं. इस गीत को गाया है आशा भोंसले, शरद कुमार और अमिताभ बच्चनजी ने. गीत के बोल लिखे है आनंद बक्षी ने और संगीत दिया है आर.डी.बर्मन दादा ने. यह गीत अमिताभ बच्चन और झिनत अमान पर चित्रित हुआ है. अमिताभजी की आवाज का जादू इस गीत मै दिखा है.

            प्रस्तुत है आपके सामने 'दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी' गीत के बोल हिंदी मैं. आनंद ले!


            फिल्म / एल्बम : द ग्रेट गैम्बलर (1979)
            संगीत दिया है: आर.डी.बर्मन
            गीत के बोल: आनंद बक्षी
            गायक: आशा भोंसले, शरद कुमार, अमिताभ बच्चन

            Amore Mio
            Dove Stai Tu
            Sto Cercando
            Sei Solo Mio

            दो लफ़्ज़ों की है
            दिल की कहानी
            या है मोहब्बत
            या है जवानी (2)

            Amore Mio
            Instempo Vola
            Prendello
            Prendello
            Amore mio

            दिल की बातों का
            मतलब न पूछो
            कुछ और हमसे
            बस अब न पूछो (2)

            जिसके लिये है
            दुनिया दीवानी
            या है मोहब्बत
            या है जवानी..

            ये कश्ती वाला
            क्या गा रहा था
            कोई इसे भी
            याद आ रहा था.. (2)

            किस्से पुराने
            यादें पुरानी
            या है मोहब्बत
            या है जवानी..

            इस ज़िंदगी के
            दिन कितने कम है
            कितनी है ख़ुशियाँ
            और कितने ग़म हैं (2)

            लग जा गले से
            रुत है सुहानी
            या है मोहब्बत
            या है जवानी...

            दो लफ़्ज़ों की है
            दिल की कहानी
            या है मोहब्बत
            या है जवानी...




            Thursday, 17 October 2019

            भैया मेरे राखी के बंधन - Bhaiya Mere Rakhi Ke Lyrics from Chhoti Behen

            हिंदी गाने और भाई-बहन का प्यार यह बहुत पुराना रिश्ता है. इसी श्रेणी मैं पेश है राखी गीत 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' के बोल हिंदी मैं. यह गीत १९५९ मैं आयी फिल्म 'छोटी बहन' से है. इस गीत को गाया है लता मंगेशकर दीदी ने और संगीत से सजाया है मशहूर संगीतकार शंकर-जयकिशनजी ने.  'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गीत के शब्द लिखे है शैलेन्द्रजी ने और यह एक अजरामर गीत बन गया है. हर साल राखी के त्योहार पर इस गीत के बोल याद किये जाते है.

            इस जानकारी के साथ पेश है, 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गीत के बोल हिंदी मैं.


            फिल्म / एल्बम : छोटी बहन (1959)
            संगीत दिया है: शंकर-जयकिशन
            गीत के बोल: शैलेन्द्र
            गायक: लता मंगेशकर

            भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
            भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
            देखो ये नाता निभाना निभाना

            भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
            भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
            भैया मेरे ..

            ये दिन ये त्यौहार खुशी का
            पावन जैसे नीर नदी का
            भाई के उजले माथे पे
            बहन लगाए मंगल टीका
            झूमे ये सावन सुहाना सुहाना

            भैया मेरे भैया मेरे
            राखी के बंधन को निभाना
            भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
            भैया मेरे...

            बाँध के हमने रेशम डोरी
            तुमसे वो उम्मीद है जोड़ी
            नाज़ुक है जो सांस के जैसे
            पर जीवन भर जाए न तोड़ी
            जाने ये सारा ज़माना ज़माना

            भैया मेरे (2)

            राखी के बंधन को निभाना
            भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना
            भैया मेरे..

            शायद वो सावन भी आए
            जो पहला सा रंग न लाए
            बहन पराए देश बसी हो
            अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
            याद का दीपक जलाना जलाना

            भैया मेरे (2)

            राखी के बंधन को निभाना
            भैया मेरे
            छोटी बहन को ना भुलाना
            भैया मेरे..



              Wednesday, 16 October 2019

              गुमनाम हैं कोई - Gumnaam Hai Koi Lyrics from Gumnaam

              प्यारे दर्शको, कुछ गीत ऐसे होते है की, उनकी एक खास पहचान बन जाती है. पेश है आपके लिये एक डरावना गीत. गीत के बोल है 'गुमनाम है कोई बदनाम है कोई'. यह गीत १९६५ मैं आयी फिल्म 'गुमनाम' से है. 'गुमनाम है कोई' गीत को लिखा है हसरत जयपुरी साहब ने और बडे कौशल से गाया है लता जी ने. इस गीत को संगीत दिया है जयकिशनजी ने.

              इस जानकारी के साथ प्रस्तुत है  'गुमनाम है कोई बदनाम है कोई' गीत के बोल हिंदी मे.

              फिल्म / एल्बम : गुमनाम (1965)
              संगीत दिया है: जयकिशन दयाभाई पंचाल
              गीत के बोल: हसरत जयपुरी
              गायक: लता मंगेशकर

              गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई
              किसको खबर कौन हैं
              वह अनजान हैं कोई (2)

              गुमनाम हैं कोई..

              किसको समजे हम अपना
              कल का नाम हैं एक सपना (2)

              आज अगर तुम जिन्दा हो तोह
              कल के लिए के लिए माला जपना
              गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई
              किसको खबर कौन हैं
              वह अनजान हैं कोई
              गुमनाम हैं कोई

              पल दो पल की मस्ती हैं
              बस दो दिन की बस्ती हैं (2)

              चैन यहाँ पर महंगा
              हैं और मौत यहाँ
              मौत यहाँ पर सस्ती हैं
              गुमनाम हैं कोई बदनाम हैं कोई
              किसको खबर कौन हैं
              वह अनजान हैं कोई
              गुमनाम हैं कोई

              कौन बला तूफ़ानी हैं
              मौत को खुद हैरानी हैं (2)

              आये सदा विरानो से जो पैदा हुवा
              पैदा हुवा वह पनि हैं
              गुमनाम हैं कोई
              बदनाम हैं कोई
              किसको खबर कौन हैं
              वह अनजान हैं कोई (2)

              गुमनाम हैं कोई....




              Tuesday, 15 October 2019

              अगर तुम साथ हो - Agar Tum Saath Ho Lyrics from Tamasha

              दोस्तो, कुछ गीत ऐसे होते है की, दिल को छू जाते है. ऐसे गीतो के सूची मैं 'अगर तुम साथ हो' गीत आता है. यह गीत २०१५ मे आयी फिल्म 'तमाशा' से है और रणबीर कपूर, दीपिका पदुकोण पर चित्रित हुआ है. गीत के बोल लिखे है इरशाद क़ामिल ने और बडे नजाकत से गाया है अलका याग्निक और अरिजीत सिंह ने. 'अगर तुम साथ हो' गीत को संगीत दिया है ए.आर.रहमानजी ने और इस गीत को दर्शको ने बहुत पसंद किया.

              इस जानकारी के साथ प्रस्तुत है 'तमाशा' फिल्म से 'अगर तुम साथ हो' गीत के बोल हिंदी मैं.


              फिल्म / एल्बम : तमाशा (2015)
              संगीत दिया है: ए.आर.रहमान
              गीत के बोल: इरशाद क़ामिल
              गायक: अलका याग्निक, अरिजीत सिंह

              पल भर ठहर जाओ
              दिल ये संभल जाए
              कैसे तुम्हें रोका करूँ
              मेरी तरफ आता
              हर ग़म फिसल जाए
              आँखों में तुमको भरूँ
              बिन बोले बातें तुमसे करूँ
              गर तुम साथ हो
              अगर तुम साथ हो...

              बहती रहती नहर नदियाँ सी
              तेरी दुनिया में
              मेरी दुनिया है
              तेरी चाहतों में
              मैं ढल जाती हूँ
              तेरी आदतों में
              गर तुम साथ हो...

              तेरी नज़रों में है तेरे सपने
              तेरे सपनों में है नाराज़ी
              मुझे लगता है के बातें दिल की
              होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
              तुम साथ हो या ना हो, क्या फर्क है
              बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
              अगर तुम साथ हो...

              पलकें झपकते ये
              दिन ये निकल जाए
              बैठी-बैठी भागी फिरूँ
              मेरी तरफ आता
              हर ग़म फिसल जाए
              आँखों में तुमको भरूँ
              बिन बोले बातें तुमसे करूँ
              गर तुम साथ हो...
              तेरी नज़रों में है तेरे सपने...

              अगर तुम साथ हो
              दिल ये संभल जाए
              अगर तुम साथ हो
              हर ग़म फिसल जाए (2)