Contact myblogs19@gmail.com for any Business/Affiliate Enquiries

Wednesday, 18 December 2019

आये हो मेरी ज़िन्दगी में - Aye Ho Meri Zindagi Mein Lyrics from Raja Hindustani

दोस्तो, पेश है आपके सामने 'आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९९६ मैं आयी फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' से है. इस गीत के बोल लिखे है समीर ने और इसे गाया है उदित नारायण, अलका याग्निक ने. 'आये हो मेरी ज़िन्दगी में' गीत को संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार जोडी नदीम-श्रवण ने और यह गीत करिष्मा कपूर और आमिर खान पर फिल्माया गया है. साल १९९६ मैं प्रदर्शित हुई 'राजा हिन्दुस्तानी' फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म रहीं और इस फिल्म के सभी गाने हिट हुए.

इस संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रस्तुत है, 'आये हो मेरी ज़िन्दगी में' गीत के बोल हिंदी मैं. आनंद ले!




फिल्म / एल्बम : राजा हिन्दुस्तानी (1996)
संगीत दिया है: नदीम-श्रवण
गीत के बोल: समीर
गायक: उदित नारायण, अलका याग्निक

आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के (3)

मेरे दिल में यूँ ही रहना... हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के...

आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के (2)

मेरे दिल में यूँ ही रहना... हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के...

आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

घूँघट में हर कली थी
रंगों में ना ढली थी (2)

ना शोख थी हवाएँ
ना खुशबू मनचली थी

आया है अब के मौसम कैसा खुमार बन के (2)

मेरे दिल में यूँ ही रहना... हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के...

आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

मन का नगर था खाली
सूखी पड़ी थी डाली (2)

होली के रंग फीके
बेनूर थी दिवाली

रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फुहार बन के (2)

मेरे दिल में यूँ ही रहना... हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के...

आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो
सपने हज़ार बन के...
मेरे दिल में यूँ ही रहना... हाय...
मेरे दिल में यूँ ही रहना
तुम प्यार प्यार बन के...

आये हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के (4)



Monday, 25 November 2019

मेरे नैना सावन भादो - Mere Naina Sawan Bhado Lyrics from Mehbooba

पाठको, प्रस्तुत है 'मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९७६ मैं आयी फिल्म 'महबूबा' से है. इस गीत के बोल लिखे है आनंद बक्षी साहब ने और इसे संगीतबद्ध किया है आर.डी.बर्मन ने. 'मेरे नैना सावन भादो' गीत 'शिवरंजनी' राग पर आधारित है और यह गीत इस फिल्म मैं लता मंगेशकर, किशोर कुमार इन दोनो गायकों द्वारा गाया गया. किशोरदा की आवाज वाला 'मेरे नैना सावन भादो' गीत लता के गीत से अधिक लोकप्रिय हुआ. 'महबूबा' फिल्म मैं राजेश खन्ना और हेमा मालिनी प्रमुख भूमिका मै थे. 

इस संक्षिप्त जानकारी के साथ पेश है, 'मेरे नैना सावन भादो' गीत के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!




फिल्म / एल्बम : महबूबा (1976)
संगीत दिया है: आर.डी.बर्मन
गीत के बोल: आनंद बक्षी
गायक: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

मेरे नैना सावन भादो..

फिर भी मेरा मन प्यासा.. (2)

मेरे नैना सावन भादो..

फिर भी मेरा मन प्यासा.. (2)

ऐ दिल दीवाने खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये गीत कहाँ से इन होठों पे आए
दूर कहीं ले जाए
भूल गया क्या भूल के भी है
मुझको याद जरा सा...

फिर भी मेरा मन प्यासा

बात पुरानी है एक कहानी है
अब सोचूं तुम्हें याद नहीं है अब सोचू नहीं भूले
वो सावन के झूले
रुत आए रुत जाए देकर झूठा एक दिलासा

फिर भी मेरा मन प्यासा

बरसों बीत गए हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर गगन पे चमकी बीते समय की रेखा
मैंने तुमको देखा
मन संग आँख मिचौली खेले आशा और निराशा..

फिर भी मेरा मन प्यासा..

घुँघरू की छमछम बन गयी दिल का गम
डूब गया दिल यादों में उभरी बेरंग लकीरें
देखो ये तस्वीरें
सूने महल में नाच रही है अब तक इक रक्कासा

फिर भी मेरा मन प्यासा..

मेरे नैना सावन भादो..

फिर भी मेरा मन प्यासा.. (3)




Friday, 22 November 2019

गो गो गोविंदा - Go Go Govinda Lyrics from OMG Oh My God

दर्शको, दहिहांडी अथवा कृष्ण जन्माष्टमी गीतो के श्रेणी मैं प्रस्तुत है  'गो..गो.. गो.. गोविंदा' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल २०१२ मैं आयी फिल्म 'ओह माय गॉड!' से है. इस 'गो गो गोविंदा' गीत की शब्द रचना की है हिमेश रेशमिया ने और इसे संगीत से सवारा भी है खुद हिमेश रेशमियाने. इस गीत को गाया है श्रेया घोषाल और मिका सिंग ने. यह गीत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और डान्सर अभिनेता प्रभुदेवा पर फिल्माया गया है. यह गाना हिमेश रेशमिया के संगीत और सोनाक्षी सिन्हा, प्रभुदेवा के नृत्य प्रदर्शन से बहुत प्रसिद्ध हुआ. 'ओह माय गॉड!' फिल्म मैं अभिनेता अक्षय कुमार और चरित्र अभिनेता परेश रावल प्रमुख भूमिका मैं दिखे.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'गो गो गोविंदा' गीत के बोल हिंदी मैं. जय श्रीकृष्ण!


फिल्म / एल्बम : ओह माय गॉड! (2012)
संगीत दिया है: हिमेश रेशमिया
गीत के बोल: हिमेश रेशमिया
गायक: श्रेया घोषाल, मीका सिंह

गो..गो.. गो.. गोविंदा (4)

अट्के मटके झट्के मारे है
तू आज शोला तो हम भी फ़ुआरे  है
तू आसमान पे है  तो चाँद तारे  है हम (2)

चाहे दम निकले यह दम
है कसम तेरी कसम...
तुझे आज छोड़ेंगे न हम...

गो गो गो गोविंदा (2)

अट्के मटके झट्के मारे है
तू आज शोला तो हम भी फ़ुआरे  है
तू आसमान पे है  तो चाँद तारे  है हम (2)

चाहे दम निकले यह दम
है कसम तेरी कसम...
तुझे आज छोड़ेंगे न हम...

गो गो गो गोविंदा (2)

ग्यारा बारा तेरा बड  रहा पारा..
बॉडी का हमरा यारा..
ग्यारा बारा तेरा...
ग्यारा बारा तेरा बड  रहा पारा..
बॉडी का हमरा यारा..

देखोना हमारे नैनो से करारे
निकला है शरारा..

तेरी यह नज़ारे लगे हमे कितना सतरंगी
तेरा बड़ा चर्चा तेरा किस्सा अतरंगी

चाहे दम निकले यह दम
है कसम तेरी कसम...
तुझे आज छोड़ेंगे न हम...

गो गो गो गोविंदा (2)

ओए ओए ओए ओए...

अट्के मटके झट्के मारे है
तू आज शोला तो हम भी फ़ुआरे  है
तू आसमान पे है  तो चाँद तारे  है हम (2)

चाहे दम निकले यह दम
है कसम तेरी कसम...
तुझे आज छोड़ेंगे न हम...

गो गो गो गोविंदा..

क्या ये दिल्लगी है क्या ये आशिकी है
मूड में दीवानगी है क्या ये दिल्लगी है...
बोलो बोलो बोलो...

क्या ये दिल्लगी है क्या ये आशिकी है
मूड में दीवानगी है
आज हवाओ में आज फिज़ाओ में
कैसे ये तिश्नगी है

आज मस्ती में तेरी गुम  होंगे हम तो
आज धुनकी में तेरी तुन होंगे हम तो

चाहे दम निकले यह दम
है कसम तेरी कसम...
तुझे आज छोड़ेंगे न हम...
अहा...

गो गो गो गोविंदा (2)

अट्के मटके झट्के मारे है
तू आज शोला तो हम भी फ़ुआरे  है
तू आसमान पे है  तो चाँद तारे  है हम (2)

चाहे दम निकले यह दम
है कसम तेरी कसम...
तुझे आज छोड़ेंगे न हम...

गो गो गो गोविंदा (2)

ये मटकी तोड  रे....

गो गो गो गोविंदा (4)



Thursday, 21 November 2019

देवा श्री गणेशा - Deva Shree Ganesha Lyrics from Agneepath

दोस्तो, गणपती गीतो की श्रेणी मैं पेश है, श्री गणेश स्तुती गीत 'देवा श्री गणेशा' के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल २०१२ मैं आयी फिल्म 'अग्नीपथ' से है. 'देवा श्री गणेशा' गीत के बोल लिखे है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे पुरे ऊर्जा से गाया है गायक अजय गोगावले ने. इस गणेश स्तुती को संगीत दिया है संगीतकार जोडी अजय गोगावले, अतुल गोगावले ने. यह गीत अभिनेता ह्रितिक रोशन, प्रियांका चोप्रा पर फिल्माया गया है और गणेशजी की बनायी विशाल प्रतिमा इस गीत मैं विशेष आकर्षण रही.

इस  विस्तृत जानकारी के साथ पेश है, 'देवा श्री गणेशा' गीत के बोल हिंदी मै. जय गणेश! गणपती बाप्पा मोरया!




फिल्म / एल्बम : अग्निपथ (2012)
संगीत दिया है: अजय गोगावले, अतुल गोगावले
गीत के बोल: अमिताभ भट्टाचार्य
गायक: अजय गोगावले

देवा श्री गणेशा.. (10)

ज्वाला सी जलती है आँखो में जिसके भी
दिल मे तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है

धरती अंबर सितारे...
उसकी नज़रे उतारे....
डर भी उससे डरा रे....
जिसकी रखवालिया रे....

करता साया तेरा..

हे देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा (7)

हो... तेरी भक्ति तो वरदान है
जो कमाए वो धनवान है

बिन किनारे की कश्ती है वो
देवा तुझसे जो अन्जान है

यूँ तो मूषक सवारी तेरी
सब पे है पहेरेदारी तेरी

पाप की आँधिया लाख हो
कभी ज्योती ना हारी तेरी

अपनी तकदीर का वो
खुद सिकंदर हुआ रे

भूल के ये जहां रे

जिस किसी ने यहाँ रे
साथ पाया तेरा

हे देवा श्री गणेशा..

देवा श्री गणेशा (7)

हो तेरी धूलि का टीका किए
देवा जो भक्त तेरा जिए

उसे अमृत का है मोह क्या
हँस के विष का वो प्याला पिए

तेरी महिमा की छाया तले
काल के रथ का पहिया चले

एक चिंगारी प्रतिशोध से
खड़ी रावण की लंका जले

शत्रुओं की कतारें एक अकेले से हारे
कण भी परबत हुआ रे...
श्लोक बन के जहाँ रे
नाम आया तेरा...

हे देवा श्री गणेशा...

देवा श्री गणेशा (6)

गणपति बप्पा...  मोरया....

घलीन लोटांगण वंदिन चरन
डोळ्यांनी पहिंन रुप तुझे

प्रेम आलिंगिन अनंदे पूजीं
भवे ओवलिं म्हानें नामः

त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बन्धु सखा त्वमेव

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देव देवा

कायें वाचा मनसेंद्रीयवाह
बुद्धयात्मनैवा प्रकृते स्वभावत

करोमि यद् यात सकलं परस्मै
नारायणा इती समर्पयामि

अचुतम केशवं रामा नारायणं
कृष्णा देमोदरम वाशुदेवं हारीम

श्रीधरम माधावुम गोपिका वल्लभं
जानकी नायकम रामचंद्रम भजे

हरे.. राम.. हरे राम..
राम.. राम.. हरे हरे...

हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे..

हरे.. राम.. हरे राम..
राम.. राम.. हरे हरे...

हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे..



अभी मुझ में कहीं - Abhi Mujh Mein Kahin Lyrics from Agneepath

दर्शको, इस बार प्रस्तुत है 'अभी मुझ में कहीं बाक़ी थोड़ी सी है ज़िन्दगी' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल २०१२ मैं आयी फिल्म 'अग्निपथ' से है. इस गीत के बोल लिखे है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे बहुत सुंदरता से गाया है सोनू निगम ने अपने प्यारे आवाज मैं. 'अभी मुझ में कहीं' गीत को संगीत दिया है मराठी संगीतकार जोडी अजय गोगावले, अतुल गोगावले ने.

२०१२ मैं आयी यह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मैं आयी 'अग्निपथ' फिल्म की पुनर्निर्माण फिल्म थी. इस फिल्म मैं ह्रितिक रोशन और प्रियांका चोप्रा मुख्य किरदार मैं दिखे और यह २०१२ की म्युझिकल हिट रही. इस जानकारी के साथ पेश है, 'अभी मुझ में कहीं' गीत के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!



फिल्म / एल्बम : अग्निपथ (2012)
संगीत दिया है: अजय गोगावले, अतुल गोगावले
गीत के बोल: अमिताभ भट्टाचार्य
गायक: सोनू निगम

अभी मुझ में कहीं..
बाकी थोड़ी सी है जिन्दगी..

जागी धड़कन नई
जाना ज़िन्दा हूं मैं तो अभी..

कुछ ऐसी लगन
इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा...

अभी है सामने...
इसे छु लूं ज़रा...
मर जाऊं या जी लूं ज़रा...

खुशियाँ चूम लूं ... या रो लूं ज़रा...
मर जाऊं या.. जी लूं ज़रा...

अभी मुझ में कहीं
बाकी थोड़ी सी है जिन्दगी

धूप में जलते हुए तन को
छाया पेड़ की मिल गयी..
रूठे बच्चे की हंसी जैसे
फुसलाने से फिर खिल गयी...

कुछ ऐसा ही महसुस दिल को
हो रहा
बरसों के पुराने ज़ख्मों पे मरहम
लगा सा है

कुछ एहसास है
इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा...

अभी है सामने...
इसे छु लूं ज़रा...
मर जाऊं या जी लूं ज़रा...

खुशियाँ चूम लूं ... या रो लूं ज़रा...
मर जाऊं या.. जी लूं ज़रा...

डोर से पतंग जैसी
थी ये ज़िन्दगी मेरी..
आज हो कल हो मेरा ना हो
हर दिन थी कहानी मेरी...

एक बंधन नया पीछे से मुझको बुलाये
आने वाले कल की क्यूँ फ़िकर मुझको सता जाये

इक ऐसी चुभन इस लम्हें में है
इस लम्हे में है
ये लम्हा कहाँ था मेरा...

खुशियाँ चूम लूं ... या रो लूं ज़रा...
मर जाऊं या.. जी लूं ज़रा...


Wednesday, 20 November 2019

शोर मच गया शोर - Shor Mach Gaya Shor Lyrics from Badla

पाठको, दहिहांडी अथवा कृष्ण जन्माष्टमी मैं हमेशा पसंद किये जाने वाले गीतो मैं से एक गीत 'शोर मच गया शोर' के बोल आपके लिये हिंदी मैं प्रस्तुत कर रहे है. यह गीत साल १९७४ मैं आयी फिल्म 'बदला' से है. इस गीत को लिखा है आनंद बक्षी साहब ने और इसे अपने आवाज मैं गाया है किशोर कुमारजी  ने. 'शोर मच गया शोर' गीत को संगीत दिया है, मशहूर संगीतकार जोडी लक्ष्मीकांत-प्यारेलालजी ने. यह गीत अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर चित्रित हुआ है और उनके खास अंदाज से बहुत प्रसिद्ध भी हुआ.

इस विशेष जानकारी के साथ पेश है, 'शोर मच गया शोर' गीत के बोल हिंदी मैं. जय श्रीकृष्ण!




फिल्म / एल्बम : बदला (1974)
संगीत दिया है: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीत के बोल: आनंद बक्षी
गायक: किशोर कुमार

एक दो तीन चार...
राजू दादा के चेले होशियार..(2)

शोर मच गया शोर...
हो देखो
आया माखन चोर...

गोकुल की गलियों की ओर
चला निकला माखन चोर...
नंदकिशोर...

शोर मच गया शोर...
हो देखो
आया माखन चोर...

देखी जो ग्वालों की टोली
टोली...
कोई गुजरिया बोली
बोली...
किसकी बारात है ये
किसकी है डोली..
डोली डोली...
जमुना के तट की ओर चला निकला
ओ चला चला चला...
चला निकला माखन चोर
नंदकिशोर...

शोर मच गया शोर...
हो देखो
आया माखन चोर...

ग्वालन के पीछे दौड़े
दौड़े..
कंकर से मटकी फोड़े
फोड़े..
मारे यशोदा माँ
चोरी ना छोड़े
छोड़े-न छोड़े...
देखे नजर की डोर...
चला निकला माखन चोर
नंदकिशोर...

शोर मच गया शोर...
हो देखो
आया माखन चोर...

एक के ऊपर एक
एक..
देख तमाशा देख
देख..
तोड़ मटकी तोड़
और ऊँचा
और और...

एक दो तीन चार
राजू बड़ा होशियार
होशियार... (2)

होशियार...

गिर न जाना मेरे यार..
एक के ऊपर एक...

शोर मच गया शोर...
हो देखो
आया माखन चोर...






मच गया शोर - Mach Gaya Shor Lyrics from Khuddaar

दर्शको, हर कृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ गीत हमेशा पसंद किये जाते है. यही कारण हैं की, हम प्रस्तुत कर रहे है 'मच गया शोर सारी नगरी रे' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९८२ मैं आयी फिल्म 'खुद्दार' सें है. 'मच गया शोर' गीत के बोल लिखे है मजरूह सुल्तानपुरीजी ने और इसे गाया है महान गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर ने. इस गीत को संगीतबद्ध किया है राजेश रोशन साहब ने और यह गीत महानायक  अमिताभ बच्चनजी पर फिल्माया गया है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'मच गया शोर सारी नगरी रे' गीत के बोल हिंदी मैं. राधे राधे!



फिल्म / एल्बम : खुद्दार (1982)
संगीत दिया है: राजेश रोशन
गीत के बोल: मजरूह सुल्तानपुरी
गायक: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

मच गया शोर सारी नगरी रे..
सारी नगरी रे...
आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...

ओ ... आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...

अरे मच गया शोर सारी नगरी रे..
सारी नगरी रे..
आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...

ओ ... आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...

देखो अरे देखो कहीं ऐसा न हो जाए
चोरी करे माखन तेरा जिया भी चुराए (2)

अरे धमकाता है इतना तू किसको

डरता है कौन आने दे उसको (2)

ऐसे न बहुत बोलो
मत ठुमक-ठुमक डोलो
चिल्लाओगी तब गोरी
जब उलट देगा तोरी
गगरी आ के पीछे  डगरी रे

अरे मच गया शोर सारी नगरी रे..
सारी नगरी रे..
आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...

ओ ... आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...

जाने क्या करता अगर होता कहीं गोरा
जा के जमुना में ज़रा शक्ल देखे छोरा (2)

बिंदिया चमकाती रस्ते में न जा

मनचला भी है गोकुल का राजा (2)

पड़ जाये नहीं पाला
राधा से कहीं लाला
फिर रोयेगा गोविंदा
मारेगी ऐसा फंदा
गर्दन से बंधेगी ऐसी चुनरी रे..

अरे मच गया शोर सारी नगरी रे..
सारी नगरी रे..
आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...
ओ ... आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे... (2)

अरे मच गया शोर सारी नगरी रे..
सारी नगरी रे..
आया बिरज का बाँका
संभाल तेरी गगरी रे...





Tuesday, 19 November 2019

इतनी शक्ति हमें देना - Itni Shakti Hamein Dena Data Lyrics from Ankush

प्यारे पाठको, प्रस्तुत है भजन गीतो की श्रेणी मैं 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' गीत के बोल हिंदी मैं. यह एक प्रार्थना गीत है, जो साल १९८६ मैं आयी फिल्म 'अंकुश' से है. 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' गीत को लिखा है अभिलाष ने और संगीत से सजाया है कुलदीप सिंहजी ने. यह गीत बडे भक्तीभाव से गाया है पुष्पा पागधरे, सुषमा श्रेष्ठ ने. इस फिल्म 'अंकुश' मैं नाना पाटेकर प्रमुख भूमिका मैं दिखे और उनके किरदार को खूब सरहाया गया.

इस जरुरी जानकारी के साथ पेश है, 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' गीत के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!




फिल्म / एल्बम : अंकुश (1986)
संगीत दिया है:  कुलदीप सिंह
गीत के बोल: अभिलाष
गायक: पुष्पा पागधरे, सुषमा श्रेष्ठ

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना (2)

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

दूर अज्ञान के हों अंधेरे
तू हमें ज्ञान की रोशनी दे

हर बुराई से बचते रहें हम
जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे

बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

हम ना सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचे किया क्या है अर्पण

फूल खुशियों के बाँटे सभी को
सब का जीवन ही बन जाए मधुबन ओ.. ओ..

अपनी करुणा का जल तू बहा के
कर दे पावन हर एक मन का कोना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना


ऐ मालिक तेरे बन्दे हम - Ae Malik Tere Bande Hum Lyrics

पाठको, भजन गीत के श्रेणी मै प्रस्तुत है 'ऐ मालिक तेरे बन्दे हम' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९५७ मैं आयी फिल्म 'दो आँखें बारह हाथ' से है. 'ऐ मालिक तेरे बन्दे हम' गीत के बोल लिखे हैं भरत व्यासजी ने और इसे गाया हैं लता मंगेशकर दीदी ने. इस गीत को संगीतबद्ध किया है वसंत देसाई ने. यह एक प्रार्थना गीत है और बहुत प्रेक्षक इसे एक प्रेरणादायी गीत के रूप मैं देखते/मानते हैं. इस जमाने मैं भी लोग इस गीत को पसंद कर रहें हैं और नयी पीढी को सिखा रहें है यही बात इस गीत को अजरामर होने का प्रमाण देती है.

इस विस्तृत जानकारी के साथ पेश है, 'ऐ मालिक तेरे बन्दे हम' गीत के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!




फिल्म / एल्बम : दो आँखें बारह हाथ (1957)
संगीत दिया है: वसंत देसाई
गीत के बोल: भरत व्यास
गायक: लता मंगेशकर

ऐ मालिक तेरे बंदे हम...
ऐसे हो हमारे करम...
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम...

ये अंधेरा घना छा रहा...
तेरा इनसान घबरा रहा...
हो रहा बेखबर..
कुछ न आता नज़र...
सुख का सूरज छिपा जा रहा
है तेरी रोशनी में वो दम...
जो अमावस को कर दे पूनम..
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम..

जब ज़ुल्मों का हो सामना...
तब तू ही हमें थामना...
वो बुराई करें...
हम भलाई भरें...

नहीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम...
और मिटे बैर का ये भरम...
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम..

बड़ा कमज़ोर है आदमी....
अभी लाखों हैं इसमें कमीं...
पर तू जो खड़ा
है दयालू बड़ा
तेरी कृपा से धरती थमी

दिया तूने जो हमको जनम...
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म...
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुये निकले दम..



Monday, 18 November 2019

मैं नशे में हूँ - Main Nashe Mein Hu Lyrics By Jagjit Singh

दोस्तो, 'ग़ज़ल' गीत श्रेणी मैं आज पेश कर रहे है, 'मैं नशे में हूँ' ग़ज़ल के अल्फाज़ हिंदी मैं. यह गीत साल १९९९ मैं आयी जगजीतसिंह की अल्बम 'अ जर्नी' से है. 'मैं नशे में हूँ' ग़ज़ल के अल्फाज़ लिखे है शहीद कबीर ने और इसे गाया और संगीत से सवारा हैं खुद जगजीत सिंह ने. जगजीत सिंह साहब और ग़ज़ल दोनो इस संसार के अविभाज्य भाग है. 'ग़ज़ल' शब्द का जिक्र आये और जगजीत सिंहजी याद न आये ऐसा मुमकिन हि नहीं.

इस जानकारी के साथ प्रस्तुत है ग़ज़ल 'मैं नशे में हूँ' के बोल हिंदी मैं. शुक्रिया!



फिल्म / एल्बम : अ जर्नी (1999)
संगीत दिया है: जगजीत सिंह
गीत के बोल: शहीद कबीर
गायक: जगजीत सिंह

ठुकराओ..
ठुकराओ या अब के प्यार करो
मैं नशे में हूँ (2)

जो चाहो मेरे यार करो
मैं नशे में हूँ (2)

ठुकराओ..
ठुकराओ या अब के प्यार करो
मैं नशे में हूँ

अब भी दिला रहा हूँ (2)

यकीन-ऐ-वफ़ा मगर

अब भी दिला रहा हूँ (4)

मेरा ना एतबार करो

मैं नशे में हूँ... (2)

ठुकराओ..
ठुकराओ या अब के प्यार करो
मैं नशे में हूँ

गिरने दो...

गिरने दो तुम मुझे
मेरा साग़र संभाल लो (2)

गिरने दो (3)
गिरने दो (3)

गिरने दो तुम मुझे
मेरा साग़र संभाल लो

इतना तो मेरे यार करो
मैं नशे में हूँ... (2)

मुझको कदम-कदम पे भटकने दो वाइज़ों
तुम अपना कारोबार करो
मैं नशे में हूँ...

फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं (3)

फ़िर बेखुदी..
फ़िर बेखुदी में हद से गुज़रने लगा हूँ मैं

इतना ना मुझसे प्यार करो
मैं नशे में हूँ... (2)



ताजदार-ए-हरम - Tajdar-e-Haram Lyrics Atif Aslam

प्यारे दर्शको, गैरफिल्मी गीतो की श्रेणी मैं पेश है 'ताजदार-ए-हरम' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल २०१५ के 'कोक स्टूडियो सीज़न 8 एपिसोड 1' से है. 'ताजदार-ए-हरम' गीत के बोल लिखे है हकीम मिर्ज़ा मदनी ने और इस गीत को गाया है आतिफ़ असलम ने अपने जादुई आवाज मैं. इस गीत का संगीत संयोजन किया है सबरी ब्रदर्ज़ ने. 'ताजदार-ए-हरम' गाने का व्हिडिओ युट्युब पर बहुत सरहाया गया और इसके लाखों लोगो ने देखा है.

इस जानकारी के साथ प्रस्तुत है, आतिफ़ असलम के 'ताजदार-ए-हरम' गीत के बोल हिंदी मैं.


फिल्म / एल्बम : कोक स्टूडियो सीज़न 8 एपिसोड 1 (2015)
संगीत दिया है: सबरी ब्रदर्ज़
गीत के बोल: हकीम मिर्ज़ा मदनी
गायक: आतिफ़ असलम

क़िस्मत में मेरी चैन से जीना लिख दे
डूबे ना कभी मेरा सफ़ीना लिख दे
जन्नत भी गँवारा है
मगर मेरे लिए
ऐ कातिब-ए-तक़दीर
मदीना लिख दे

ताजदार-ए-हरम (2)

हो निगाह-ए-करम
हम गरीबों के दिन भी संवर जाएंगे

हामी-ए बेकसां क्या कहेगा जहां
आपके दर से खाली अगर जाएँगे

ताजदार-ए-हरम (2)

कोई अपना नहीं गम के मारे हैं हम
आपके दर पे फ़रियाद लाएँ हैं हम
हो निगाह-ए-करम
वरना चौखट पे हम
आपका नाम ले ले के मर जाएँगे

ताजदार-ए-हरम (2)

क्या तुमसे कहूँ ऐ अ रब के कुँवर
तुम जानते हो मन की बतियाँ
दार-ए-फुरक़त तो आये उम्मी-लक़ब
काटे ना कटती हैं अब रतियाँ
तोरी प्रीत में सुध-बुध सब बिसरी
कब तक रहेगी ये बेखबरी
गाहे बेफ़िगन दुज़दीदाह नज़र

कभी सुन भी तो लो हमारी बतियाँ
आपके दर से कोई ना खाली गया
अपने दामन को भर के सवाली गया

हो हबीब-ए-हज़ीन(2)

पर भी आक़ा नज़र
वरना औराक़ ए-हस्ती बिखर जाएँगे

ताजदार-ए-हरम (2)

मैकशों आओ आओ.. मदीने चलें

आओ मदीने चलें (2)

इसी महीने चलें
आओ मदीने चलें

तजल्लियों की अजब है फ़िज़ा मदीने में
निगाहें शौक़ की हैं इंतेहां मदीने में
ग़म-ए-हयात ना खौफ-ए-क़ज़ा मदीने में
नमाज़-ए-इश्क़ करेंगे अदा मदीने में
बराह-ए-रास है राह-ए-खुदा मदीने में

आओ मदीने चलें (2)

इसी महीने चलें
आओ मदीने चलें

मैकशों आओ आओ मदीने चलें
दस्त-ए-साक़ी ये कौसर से पीने चलें
याद रखो अगर
उठ गई इक नज़र
जितने खाली हैं सब जाम भर जाएँगे
वो नज़र

ताजदार-ए-हरम (2)

खौफ़-ए-तूफ़ान है
बिजलियों का है डर
सख़्त मुश्किल है आक़ा किधर जाएँ हम
आप ही गर न लेंगे हमारी खबर
हम मुसीबत के मारे किधर जाएँगे

ताजदार-ए-हरम (2)

या मुस्तफ़ा
या मुजतबा
इरहम लना
इरहम लना
दस्त-ए हमह बेचारा-रा
दमाँ तो-ई दमाँ तो-ई
मन आसियां मन आजिज़म
मन बे-कसम हाल-ए-मेरा

पुरसं तो-ई (2)

ऐ मुश्क-बेद ज़ुम्बर फ़िशां
पैक-ए-नसीम ए सुबह दम
ऐ चारहगर ईसा नफ़स
ऐ मूनस ए बीमार-ए-ग़म
ऐ क़ासिद ए फुरकंदपह
तुझको उसी गुल की कसम
इन नलती या री अस-सबा
यौमन इला अर्द इल-हरम
बल्लिघ सलामी रौदतन
फी अन-नबी अल मोहतरम

ताजदार-ए-हरम (2)


Sunday, 17 November 2019

ब्रेथलेस - Breathless Full Lyrics By Shankar Mahadevan

पाठको, इस बार आपके लिये प्रस्तुत है, 'ब्रेथलेस' अथवा 'कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था' गीत के संपूर्ण बोल हिंदी मैं. यह गीत गैरफिल्मी गीतो के श्रेणी मैं आता है और यह शंकर महादेवन की साल १९९८  मैं आयी अल्बम 'ब्रेथलेस' से है. यह गीत के बोल लिखे है जावेद अख्तर साहब ने और इसे संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने. 'कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था' गीत एक सांस मैं गाया है शंकर महादेवन ने. पहले यह गीत अपने प्रथम अंश मैं आया जो की आधा गीत था. फिर, इसका द्वितीय अंश आया. हमने यहाँ दोनो अंश जोड़ के संपूर्ण 'ब्रेथलेस' गीत के बोल प्रस्तुत किये है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'ब्रेथलेस' अथवा 'कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था' गीत के संपूर्ण बोल हिंदी मैं.



फिल्म / एल्बम : ब्रेथलेस (1998)
संगीत दिया है: शंकर-एहसान-लॉय
गीत के बोल: जावेद अख्तर
गायक: शंकर महादेवन

कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था जैसे
मेरी सारी दुनिया मैं गीतों की रुत
या मैं गीतों की रुत और रंगों की बरखा है
खुशबू की आँधी है

महकी हुई सी अब सारी फिज़ायें हैं
बहकी हुई सी अब सारी हवाएँ हैं
खोयी हुई सी अब सारी दिशाएँ हैं
बदली हुई सी अब सारी अदाएँ हैं

जागी उमंगें हैं धड़क रहा है दिल
साँसों में तूफाँ हैं होठों पे नगमे हैं
आँखों में सपने हैं
सपनों में बीते हुए सारे वो सारे लम्हें हैं

जब कोई आया था
नज़रों पे छाया था
दिल में समाया था
कैसे मैं बताऊँ तुम्हें
कैसा उसे पाया था

प्यारे से चेहरे पे बिखरी जो जुल्फें तो ऐसा लगता था
जैसे कोहरे के पीछे इक ओस मैं धुला हुआ फूल खिला है
जैसे बादल में एक चाँद छुपा है और झाँक रहा है
जैसे रात के परदे में एक सवेरा है रोशन रोशन..

आँखों में सपनों का सागर जिसमें प्रेम सितारों की चादर जैसे
झलक रही है लहरों लहरों..
बात करे तो जैसे मोती बरसे
जैसे कहीं चांदी की पायल गूंजे
जैसे कहीं शीशे के जाम गिरे और छन से टूटे
जैसे कोई छिप के सितार बजाये
जैसे कोई चांदनी रात में गाए
जैसे कोई हौले से पास बुलाये

कैसी मीठी बातें थी वो
कैसी मुलाकातें थी वो
जब मैंने जाना था
नज़रों से कैसे पिघलते हैं दिल और आरज़ू पाती है कैसे मंज़िल
और कैसे उतरता है चाँद जमीन पर
कैसे कभी लगता है स्वर्ग अगर है
तो बस है यहीं पर..

उसने बताया मुझे और समझाया मुझे
हम जो मिले हैं हमें ऐसे ही मिलना था
गुल जो खिले हैं उन्हें ऐसे ही खिलना था
जन्मों के बंधन जन्मों के रिश्ते हैं
जब भी हम जन्मे तो हम यूँ ही मिलते हैं
कानों में मेरे जैसे शहद से घुलने लगे
ख़्वाबों के दर जैसे आँखों में खुलने लगे

ख़्वाबों की दुनिया भी कितनी हसीं और कैसी रंगीन थी
ख़्वाबों की दुनिया जो कहने को थी पर कहीं भी नहीं थी
ख्वाब जो टूटे मेरे
आँख जो खुली मेरी
होश जो आया मुझे
मैंने देखा
मैंने जाना

वो जो कभी आया था
नज़रों पे छाया था
दिल में समाया था
जा भी चुका है और दिल मेरा अब तन्हाँ तन्हाँ..

न तो कोई अरमां है न कोई तमन्ना है
और न कोई सपना है
अब जो मेरे दिन और अब जो मेरी राते हैं
उनमें सिर्फ आँसू हैं
उनमें सिफ दर्द की रंज की बातें हैं
और फरियादें हैं
मेरा अब कोई नहीं

मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं (3)

डूब गया है दिल ग़म के अँधेरे में
मेरी सारी दुनिया है दर्द के घेरे में
मेरे सारे गीत ढले आहों में
बन के दीवाना अब यहाँ वहाँ फिरता हूँ
ठोकर खाता हूँ उन राहों में

जहाँ उसे देखा था
जहाँ उसे चाहा था
जहाँ मैं हँसा था और बाद में रोया था
जहाँ उसे पाया था
पा के खोया था

जहाँ कभी फूलों के
कलियों के साए थे
रंगीं-रंगीं महकी रुत ने
हर इक कदम पर रास रचाए थे
गुलशन गुलशन दिन में उजाले थे
जगमग जगमग नूर था रातों में
झिलमिल झिलमिल...

जब मैंने ख़्वाबों की देखी थी मंज़िल
जहाँ मेरी कश्ती ने पाया था साहिल
जहाँ मैंने पाई थी पलकों की छाँव

जहाँ मेरी बाहों में कल थी किसी की मरमरी बाहें
जहाँ एक चेहरे से हटती नहीं थी मेरी निगाहें
जहाँ कल नरमी ही नरमी थी
प्यार ही प्यार था बातों में
हाथ थे हाथों में

जहाँ कल गाये थे प्रेम तराने
जहाँ कल देखे थे सपने सुहाने
किसी को सुनाए थे दिल के फ़साने
जहाँ कल खाई थी जीने की मरने की कसमें
तोड़ी थी दुनिया की सारी रस्में

जहाँ कल बरसा था प्रीत का बादल
जहाँ मैंने थामा था कोई आँचल
जहाँ पहली बार हुआ था मैं पागल

अब उन राहों में कोई नहीं है
अब हैं वो राहें वीराँ वीराँ
दिल भी है जैसे हैराँ हैराँ

जाने कहाँ गया मेरे सपनों का मेला
ऐसे ही ख्यालों में खोया खोया
घूम रहा था मैं कबसे अकेला

चंदा सितारे जैसा कोई गगन में
गूंजी सदा कोई मन आँगन में

किसी ने पुकारा मुझे
मुड़ के जो देखा मैंने
मिल गया खोया हुआ दिल का सहारा मुझे
जिसे मैंने चाहा था जिसे मैंने पूजा था
लौट के आया है थोड़ा शर्मिंदा है थोड़ा घबराया है
ज़ुल्फें परेशाँ हैं काँपते होठ और भीगी हुई आँखें हैं

देख रहा है मुझे गुमसुम गुमसुम
उसकी नज़र जैसे पूछ रही हो
इतना बता दो कहीं खफ़ा तो नहीं तुम
प्यार जो देखा फिर मेरी निगाहों में
आया नहीं कल था वो मेरी इन बाहों में
भूल गया मेरा दिल जैसे हर ग़म
बदल गया जैसे दुनिया का मौसम

झूमे नज़ारे और झूमी फ़िज़ाएँ
और झूमे चमन और झूमी हवाएँ
जैसे फिर कहने लगी सारी दिशाएँ
कितनी हसीं है कितनी सुहानी
हम दोनों की प्रेम कहानी... हम दोनों की प्रेम कहानी...


मैं ज़िन्दगी का साथ - Main Zindagi Ka Saath Lyrics from Hum Dono

प्यारे दर्शको, प्रस्तुत है आपके सामने, 'मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९६१ मैं आयी फिल्म 'हम दोनों' से है. इस गीत के शब्द लिखे है साहिर लुधियानवी साहब ने और इसे गाया है महान गायक मो.रफ़ी ने. 'मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया' गीत को संगीतबद्ध  किया है संगीतकार जयदेव ने. यह गीत देव आनंद साहब पर चित्रित हुआ था और उनका मस्त-मौला अंदाज इस गीत मैं साफ दिखाई देता है.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया' गीत के बोल हिंदी मैं. आनंद ले!


फिल्म / एल्बम : हम दोनों (1961)
संगीत दिया है: जयदेव
गीत के बोल: साहिर लुधियानवी
गायक: मो.रफ़ी

मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया

हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया... (2)

बरबादियों का सोग मनाना फ़जूल था (2)

मनाना फ़जूल था...
मनाना फ़जूल था...

बरबादियों का जश्न मनाता चला गया (2)

हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया...

जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया (2)

मुकद्दर समझ लिया...
मुकद्दर समझ लिया...

जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया (2)

हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया...

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ (2)

न महसूस हो जहाँ...
न महसूस हो जहाँ...

मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया (2)

मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया...


Saturday, 16 November 2019

ये मौसम का जादू है - Yeh Mausam Ka Jadu Hai Mitwa Lyrics from HAHK

प्यारे दोस्तो, आपके लिये पेश है, 'ये मौसम का जादू है मितवा' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९९४ मैं सुपरहिट हुई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से है. 'ये मौसम का जादू है मितवा' गीत को लिखा है रविंदर रावल ने और इसे गाया है लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमन्यम ने. इस गीत को संगीत दिया है राम-लक्ष्मणजी ने. 'हम आपके हैं कौन' फिल्म मै सलमान खान, माधुरी दीक्षित प्रमुख भूमिका मैं दिखे और इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहें.

इस विस्तृत जानकारी के साथ प्रस्तुत  है, 'ये मौसम का जादू है मितवा' गीत के बोल हिंदी मैं.


फिल्म / एल्बम : हम आपके हैं कौन (1994)
संगीत दिया है: राम लक्ष्मण
गीत के बोल: रविंदर रावल
गायक: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमन्यम

ठंडी ठंडी पुरवैया में ..
उडती है चुनरिया.. हे..
धडके मोरा जियरा मा
बाली है उमरिया...

दिल पे...
नहीं काबू...
कैसा
ये जादू...

ये मौसम का जादू है मितवा...
ना अब दिल पे काबू है मितवा...

नैना जिसमे खो गए..
दीवाने से हो गए...

नज़ारा...  वो हरसू
है मितवा...

हो.. ये मौसम का जादू है मितवा...

सेहरी बाबु के संग प्रेम गोरी गोरी... हे.
ऐसे लगे जैसे
चंदा की चकोरी..

फूलों कलियों की बहारें..
चंचल ये हवाओं की पुकारें...

हा..

फूलों कलियों की बहारें..
चंचल ये हवाओं की पुकारें...

हमको ये इशारों में कहें
हम.
थमके यहाँ घड़ियाँ गुजारें


पेहले कभी तो ना
हमसे..
बतियाते थे ऐसे फुलवा...

ये मौसम का जादू है मितवा...
मितवा..
ना अब दिल पे काबू है मितवा

नैना जिसमे खो गए..
दीवाने से हो गए...

नज़ारा...  वो हरसू
है मितवा...

हो.. ये मौसम का जादू है मितवा...

सच्ची सच्ची बोलना
भेद ना छुपाना...
हे
कौन डगर से आये
कौन दिशा है जाना...

इनको हम ले के चले हैं
अपने संग अपनी नगरिया.. (2)

हे.
रे संग अनजाने का
उस पर अनजान डगरिया...

फिर कैसे तुम दूर इतने
संग आ गयी मेरे गोरिया...

ये मौसम का जादू है मितवा...
मितवा..
ना अब दिल पे काबू है मितवा

नैना जिसमे खो गए..
दीवाने से हो गए...

नज़ारा...  वो हरसू
है मितवा...

हो... ये मौसम का जादू है मितवा
मितवा..


सुख के सब साथी - Sukh Ke Sab Saathi Lyrics from Gopi

प्यारे पाठको, प्रस्तुत है भजन श्रेणी मैं और एक 'सुख के सब साथी दुःख में ना कोई' गीत के बोल हिंदी मैं. यह गीत साल १९७० मैं आयी फिल्म 'गोपी' से है. इस फिल्म मैं अभिनेता दिलीप कुमार प्रमुख भूमिका मैं दिखे. 'सुख के सब साथी दुःख में ना कोई' गीत के बोल लिखे है राजिंदर कृषणजी ने और इसे गाया है मो.रफ़ी साहब ने अपने जादुई आवाज मै. इस गीत को संगीतबद्ध किया है उस दौर की मशहूर संगीतकार जोडी कल्याणजी-आनंदजी ने.

इस जानकारी के साथ पेश है, 'सुख के सब साथी दुःख में ना कोई' गीत के बोल हिंदी मैं. धन्यवाद!



फिल्म / एल्बम : गोपी (1970)
संगीत दिया है: कल्याणजी-आनंदजी
गीत के बोल: राजिंदर कृषण
गायक: मो.रफ़ी

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई (2)

मेरे राम
मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा
दूजा न कोई...

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई

जीवन आनी-जानी छाया (2)

झूठी माया झूठी काया

फिर काहे को सारी उमरिया (2)

पाप की गठरी ढोई..

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई

मेरे राम
मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा
दूजा न कोई...

ना कुछ तेरा
ना कुछ मेरा (2)

ये जग जोगी वाला फेरा..

राजा हो या रंक सभी का (2)

अंत एक सा होई...

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई

मेरे राम
मेरे राम
तेरा नाम एक सांचा
दूजा न कोई...

सुख के सब साथी
दुःख में ना कोई....