Contact myblogs19@gmail.com for any Business/Affiliate Enquiries

Wednesday 2 October 2019

लकड़ी की काठी - Lakdi Ki Kati Kati Pe Ghoda Lyrics from Masoom

जब आप सोचो 'बालगीत' और 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' गीत दिमाग मैं ना आये ऐसा हो ही नही सकता. लगभग सभी तो यह गीत बचपन से सुनते आये है. 'लकड़ी की काठी' मशहूर गीत १९८३ मैं आयी फिल्म 'मासूम' से है. गीत के बोल लिखे  है गुलज़ार साहब ने और  इसको संगीतबद्द किया है आर.डी.बर्मन ने. यह गीत बडे प्यार और मासुमियत से गाया है, गौरी बापट, गुरप्रीत कौर और वनिता मिश्रा ने.

यह गीत छोटे उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज पर फिल्माया गया था और दोनो बडे प्यारे लग रहे थे.  इस जानकारी के साथ पेश है,  'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' गीत के बोल हिंदी मै.


फिल्म / एल्बम : मासूम (1983)
संगीत दिया है:  आर.डी.बर्मन
गीत के बोल: गुलज़ार
गायक:  गौरी बापट, गुरप्रीत कौर, वनिता मिश्रा

लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा
घोडे की दुम पे जो मारा हथौड़ा
दौड़ा दौड़ा दौड़ा घोड़ा दुम उठा के दौड़ा

घोड़ा पहुंचा चौक में
चौक में था नाई
घोड़े जी की नाई ने हजामत जो बनाई
टग-बग- (4)

घोड़ा था घमंडी
पहुंचा सब्जी मंडी
सब्जी मंडी बरफ पड़ी थी
बरफ में लग गई ठंडी
टग-बग- (4)

घोड़ा अपना तगड़ा है
देखो कितनी चर्बी है
चलता है महरौली में
पर घोड़ा अपना अरबी है
टग-बग- (4)



    Lakdi Ki Kati Kati Pe Ghoda Lyrics from Masoom


    lakdi ki kati kati pe ghoda
    ghode ke dum pe jo mara hathoda
    dauda dauda dauda ghoda dum utha ke dauda

    ghoda pahucha chawk mai
    chawk mai tha nayee
    ghode ji ki nayee ne hajamat jo banaee
    tag-bag- (4)

    ghoda tha ghamandi
    pahucha sabji mandi
    sanji mandi baraf padi thi
    baraf mai lag gayee thandi
    tag-bag- (4)

    ghoda apna tagda hai
    dekho kitani charbi hai
    chalta hai mahrauli mai
    par ghoda apana arbi hai
    tag-bag- (4)

    No comments:

    Post a Comment