Contact myblogs19@gmail.com for any Business/Affiliate Enquiries

Thursday 13 September 2012

कुन फाया कुन - Kun Faaya Kun Lyrics from Rockstar

प्यारे पाठको, इस बार हम आपके लिये लेकर आये है 'कुन फाया कुन' गीत के बोल. यह गीत २०११ मै आयी फिल्म 'रॉकस्टार' से है. इस 'कुन फाया कुन' कव्वाली को गाया है जावेद अली, मोहित चौहान और ए.आर.रहमान ने. 'कुन फाया कुन' गीत को संगीत दिया है ए.आर.रहमान ने और इसके बोल लिखे है इरशाद कामिल ने. यह गीत २०११ के सर्वश्रेष्ठ गीतो मै एक था. इस गाने और फिल्म 'रॉकस्टार' के संगीत के अधिकार टी-सिरीज कंपनी के पास है .

इस जानकारी के बाद आपके सामने प्रस्तुत है संपूर्ण 'कुन फाया कुन' गीत के बोल हिंदी मै. आनंद ले!


फिल्म / एल्बम : रॉकस्टार (2011)
संगीत दिया है: ए आर रेहमान
गीत के बोल: इरशाद कामिल
गायक: जावेद अली, मोहित चौहान, ए.आर.रहमान

कदम बढ़ा ले
हदों को मिटा ले
आजा खाली पल में
पी का घर तेरा
तेरे बिन खाली
आजा खालीपन में

रंगरेज़ा...
कुन फायाकुन कुन
फायाकुन फायाकुन
फायाकुन फायाकुन फायाकुन

जब कहीं पे कुछ नहीं, भी नहीं था
वही था, वही था
वही था, वही था

वो जो मुझमें समाया
वो जो तुझमें समाया
मौला वही-वही माया
कुन फायाकुन...

रंगरेज़ा रंग मेरा तन मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तक चाहे मन

सजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ
कतरा मिला जो तेरे दर बरसे
ओ मौला...
कुन फायाकुन...

मुझपे करम सरकार तेरा
अरज तुझे कर दे मुझे
मुझसे ही रिहा
अब मुझको भी हो दीदार मेरा
कर दे मुझे मुझसे ही रिहा
मुझसे ही रिहा
मन के मेरे ये भरम
कच्चे मेरे ये करम
लेके चले हैं कहाँ
मैं तो जानूं ही ना
तू है मुझमें समाया
कहाँ लेके मुझे आया
मैं हूँ तुझमें समाया
तेरे पीछे चला आया
तेरा ही मैं एक साया
तूने मुझको बढ़ाया
मैं तो जग को न भाया
तूने गले से लगाया
हक तू ही है खुदाया
सच तू ही है खुदाया
कुन फायाकुन...



तेरे बिना - Tere Bina Lyrics from Guru

प्यारे पाठकों, 'तेरे बिना' गीत २००७ मै आयी फिल्म 'गुरु' से है. इस गीत को लिखा है गुलज़ार साहब ने और गाया है ए.आर.रहमान, चिन्मयी ने. 'गुरु' फिल्म एवं 'तेरे बिना' गीत को संगीत दिया है ए.आर.रहमान सर ने. यह गीत अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय-बच्चनजी पर चित्रित हुआ है.

इस जानकारी के साथ पेश करते है 'तेरे बिना' गीत के बोल संपुर्ण हिंदी मैं. पाठक इसका लाभ ले. धन्यवाद!

फिल्म / एल्बम : गुरु (2007)
संगीत दिया है: ए.आर.रहमान
गीत के बोल:  गुलज़ार
गायक: ए.आर.रहमान, चिन्मयी

तेरे बिना बेसुवादी बेसुवादी रतियाँ
ओ सजना
रूखी रे ओ रूखी रे, काटूँ रे कटे, कटे ना

ना जा चाकरी का मारे
ना जा सौतन पुकारे
सावन आएगा तो पूछेगा
ना जा रे
फीकी-फीकी बेसुवादी
ये रतिया
काटूँ रे कटे, कटे ना
अब तेरे बिना सजना-सजना काटे, कटे ना
काटे ना काटे ना तेरे बिना
तेरे बिना...

तेरे बिना चाँद का सोना, खोटा रे
पीली-पीली धूल उंड़ावे झूठा रे
तेरे बिना सोना पीतल
तेरे संग कीकर पीपल
आजा काटे ना रतियाँ
तेरे बिना...




    ये जो देस है तेरा - Ye Jo Des Hai Tera Lyrics from Swades

    'ये जो देस है तेरा' गीत २००४ मै आयी फिल्म 'स्वदेस' से है. इस फिल्म मै शाहरुख खान मुख्य किरदार मै दिखे. 'ये जो देस है तेरा' गीत के बोल लिखे है जावेद अख्तरजी ने और इसको गाया एवं संगीतबद्द किया है ए.आर.रहमानजी ने. सच कहे तो, इस गीत के बोल मन को छू जाते है. जो लोग अपने देश से दूर रहते है उनके लिये ये गीत एक देशभक्ती गीत से कम नही है.

    हमारे दर्शको के लिये पेश है, 'ये जो देस है तेरा' गीत के बोल संपुर्ण हिंदी मै. जय हिंद! धन्यवाद!


    फिल्म / एल्बम : स्वदेस (2004)
    संगीत दिया है: ए आर रेहमान
    गीत के बोल: जावेद अख्तर
    गायक: ए आर रेहमान

    ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा
    तुझे है पुकारा
    ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

    मिट्टी की है जो ख़ुश्बू, तू कैसे भुलायेगा
    तू चाहे कहीं जाये, तू लौट के आयेगा
    नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में
    खोये-खोये दिल से तेरे कोई ये कहेगा
    ये जो देस...

    तुझसे ज़िंदगी, है ये कह रही
    सब तो पा लिया, अब है क्या कमी
    यूँ तो सारे सुख हैं बरसे
    पर दूर तू है अपने घर से
    आ लौट चल तू अब दिवाने
    जहाँ कोई तो तुझे अपना माने
    आवाज़ दे तुझे बुलाने
    वही देस
    ये जो देस...

    ये पल हैं वही, जिसमें हैं छुपी
    पूरी इक सदी, सारी ज़िंदगी
    तू न पूछ रास्ते में काहे
    आये हैं इस तरह दो राहे
    तू ही तो है राह जो सुझाये
    तू ही तो है अब जो ये बताये
    जाएं तो किस दिशा में जाये
    वही देस
    ये जो देस...



    इश्क बिना - Ishq Bina Lyrics from Taal

    इस बार आपके लिये लेके आये है, १९९९ मै प्रदर्शित हुई फिल्म 'ताल' से 'इश्क बिना क्या जीना यारा' गीत के बोल हिंदी मै. इस गीत के लफ्ज् लिखे है आनंद बक्षीजी ने और इस गीत को गाया है अनुराधा श्रीराम, सुजाता, सोनू निगम और ए.आर.रहमान ने. 'इश्क बिना क्या जीना यारा' गीत को संगीत दिया है ए.आर.रहमानजी ने, जो कि १९९९ साल का बहुत लोकप्रिय गीत रहा. 


    इतनी साधारन जानकारी के बाद, पेश है आपके सामने 'इश्क बिना क्या जीना यारा' गाने के बोल पूर्ण हिंदी मैं. धन्यवाद! 



    फिल्म / एल्बम : ताल (1999)
    संगीत दिया है: ए.आर.रहमान
    गीत के बोल: आनंद बक्षी
    गायक: अनुराधा श्रीराम, सुजाता, सोनू निगम, ए.आर.रहमान

    इश्क बिना क्या मरना यारा
    इश्क बिना क्या जीना
    गुड़ से मीठा इश्क-इश्क
    इमली से खट्टा इश्क
    वादा ये पक्का इश्क-इश्क
    धागा ये कच्चा इश्क

    नीचे इश्क है, ऊपर रब है
    इन दोनों के बीच में सब है
    एक नहीं सौ बातें कर लो
    सौ बातों का एक मतलब है
    रब सब से सोना इश्क-इश्क
    रब से भी सोना इश्क

    इश्क बिना क्या जीना यारों
    इश्क बिना क्या मरना यारों
    गुड़ से मीठा इश्क-इश्क
    इमली से खट्टा इश्क इश्क
    हीरा ना पन्ना इश्क-इश्कबस एक तमन्ना इश्क-इश्क


    इश्क है क्या, ये किसको पता
    ये इश्क है क्या, सबको पता
    ये प्रेम नगर, अनजान डगर
    साजन का घर का किसको खबर
    छोटी सी उमर, ये लम्बा सफ़र
    ये इश्क है क्या, ये किसको पता
    ये दर्द है या दर्दों की दवा
    ये कोई सनम या आप खुदा

    इश्क बिना क्या मरना यारा...

    तुमने इश्क का नाम सुना है
    हमने इश्क किया है
    फूलों का गुलशन इश्क-इश्क
    काँटों का दामन इश्क

    इश्क बिना क्या जीना यारों..